Rajasthan: जयपुर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, प्रिंटर से 100-500 के नकली नोट छापने वाले गिरफ्तार

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस के ADG दिनेश एमएन के निर्देशन में नकली नोटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जिसमें 2 लाख 17 हजार रुपए से अधिक के नकली नोट बरामद हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fake Currency In Jaipur

Fake Currency In Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट जब्त किए हैं. मौके पर 2 लाख 17 हजार रुपए से ज्यादा के नकली नोट मिले हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों मुकेश (27) और मोहन सैनी (28) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकली नोट और नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर और स्याही बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

 2,17,700 रुपये के नकली नोट बरामद

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के ADG दिनेश एमएन ने बताया कि ASI शंकर दयाल और हेड कांस्टेबल कमल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयपुर शहर में कुछ लोग नकली नोट छापकर बाजार में सप्लाई कर रहे हैं. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थानीय पुलिस की मदद से नकली नोटों का कारोबार कर रहे आरोपी मुकेश जाट और मोहन सैनी को पकड़ा गया. कार्रवाई के दौरान टीम ने 500 के 434 और 100 के 7 नोट समेत 2,17,700 रुपये के नकली नोट बरामद किए.

Advertisement

दोनों आरोपियों से की जा रही है पूछताछ

जयपुर में की गई इस कार्रवाई को लेकर एडीजी दिनेश एमएन ने आगे बताया कि धरपकड़ अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लगातार इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. इन अपराधियों को पकड़ने के लिए उनके निर्देशन में डीआईजी योगेश यादव और एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की विभिन्न टीमें गठित की गई. जिसमें एएसआई शंकर दयाल, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेंद्र सिंह, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम और ड्राइवर सुरेश कुमार को सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए झोटवाड़ा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: CRPF के जवान ने अपने साथियों पर की फायरिंग, फिर खुद को भी मार ली गोली

Advertisement
Topics mentioned in this article