Rajasthan: Google Ads से टॉप पर दिखती थी एस्कॉर्ट सर्विस, लग्जरी होटलों में बुलाकर लड़कियां करती थीं लूट

जयपुर में इन दिनों एक शातिर गिरोह सक्रिय है, जो 'सेक्स रैकेट' के नाम पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा है. इस गिरोह में एक महिला भी शामिल है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों एक शातिर गिरोह सक्रिय है, जो 'सेक्स रैकेट' के नाम पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा है. इस गिरोह में एक महिला भी शामिल है, जो अनजान व्यक्तियों को लग्जरी होटलों में बुलाकर उनसे लूटपाट करती है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह की महिला सदस्य फरार है.

ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह फर्जी 'एस्कॉर्ट सर्विस' चलाता है. ये लोग Google Ads का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में टॉप पर दिखाते थे. जब कोई व्यक्ति 'एस्कॉर्ट सर्विस जयपुर' सर्च करता और उनसे संपर्क करता, तो गिरोह के सदस्य ग्राहकों को लग्जरी होटलों में बुलाते और  उनसे लूट को अंजाम देते थे.

WTP के पास होटल में हुई वारदात

जवाहर सर्किल स्पेशल टीम ने बताया कि हाल ही में WTP (वर्ल्ड ट्रेड पार्क) के पीछे कार्डन वे होटल के पास बदमाशों ने एक पीड़ित को बुलाया। गिरोह के सदस्य एक लड़की और तीन लड़कों के साथ गाड़ी लेकर आए. जब पीड़ित ने 5,000 रुपये देने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया और 11 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. होटल के बाहर लगे फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद हो गई थी.

2 आरोपी गिरफ्तार, महिला फरार

फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुमित और आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर में ऐसी और भी कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. हालांकि, पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही गिरोह की महिला सदस्य फरार हो गई है.

Advertisement

गूगल ऐड का उपयोग कर शिकार को थे फंसाते

पुलिस ने बताया कि गिरोह गूगल ऐड (Google Ad) का उपयोग करके ग्राहकों को जाल में फंसाता था. ग्राहक द्वारा बताए गए होटल के पास बिना नंबर की कार लेकर पहुंचकर ये ग्राहक को बाहर बुलाते और पैसे न देने पर मारपीट कर लूटपाट करते थे.
 

Topics mentioned in this article