Jaipur News: जयपुर में अल सुबह फायरिंग की खबर सामने आई है. राजधानी के पॉश इलाके में हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर फायरिंग का मामला है. शहर के राजा पार्क में हिस्ट्री शीटर राहुल नंदा के घर पर फायरिंग हुई. जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. सीसीटीवी फुटेज आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. राहुल नंदा हाल ही में जमानत पर बाहर आया है. जानकारी के मुताबिक देर रात करीब साढ़े 12 बजे राजापार्क की सिंधी कॉलोनी में दो राउंड फायरिंग की गई. हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. घर के बाहर बिना नम्बर प्लेट की कार में सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग की. इस फायरिंग के बाद कॉलोनी के लोग घरों में दुबके रहे.
राहुल नंदा के बेटे से मारपीट का जुड़ा है मामला
यह मामला साल 2023 में मारपीट की घटना से जुड़ा हुआ है. सिंधी कॉलोनी के हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के बेटे पर घर के बाहर ही हमला हुआ था. उस हमले में बदमाशों ने राहुल नंदा के बेटे से मारपीट की और लूटपाट के बाद फरार हो गए. इस प्रकरण में एफआईआर भी दर्ज की गई. आरोपियों ने रिपोर्ट से नाम हटाने का दबाव बनाया. हालांकि इसमें एक आरोपी के नाम हटाने पर राजीनामा भी हुआ, लेकिन इसके बाद बदमाश सभी का नाम हटाने का दबाव बनाने लगे.
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
जब राजीनामा नहीं हुआ तो केस में सुनवाई होने लगी. इस मामले में एक के बाद एक कई तारीखों पर सुनवाई भी हुई. मामले में 18 नवम्बर को कोर्ट में बयान दर्ज हुए. अब इसी मामले के बाद बीती रात हवाई फायर की घटना सामने आई है, जिसके बाद राहुल नंदा की मां ने नाम लेकर आरोपी बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, लेकिन पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मौका मुआयना करने में जुटी है. मामला दर्ज होने के बाद कार और बदमाशों की तलाश जारी है.