Online Trading Scam News: राजधानी जयपुर में 12 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें जेमस्टोन बिजनेसमैन को सोने के कारोबार में ठगा गया. इसके लिए आदर्श नगर निवासी बिजनेसमैन ने SOG साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. बिजनेसमैन की उम्र 63 साल है और उन्हें मुनाफे का झूठा वादा करके 12 करोड़ रुपये की ठगी की गई.
WhatsApp पर मैसेज कर दिया भारी मुनाफे का लालच
शिकायत के मुताबिक, 25 सितंबर को बिजनेसमैन को WhatsApp पर कृतिका ठाकुर नाम की लड़की का मैसेज मिला. इस मैसेज में www.kdeonegold.net नाम की एक वेबसाइट का लिंक था। जब बिजनेसमैन ने वेबसाइट पर लॉग इन किया, तो उसे भारी मुनाफे के साथ रिटर्न की जानकारी दी गई। कनक धाम एक्सचेंज कस्टमर सर्विस नाम की एक कंपनी ने बिजनेसमैन को बेहतर रिटर्न का वादा करके इन्वेस्ट करने का लालच दिया.
पहले दिलाया भरोसा, फिर इनकम टैक्स के नाम पर लूटे करोड़
इसके बाद कारोबारी ने 7 अक्टूबर को पहले 5 लाख रुपए इन्वेस्ट किए, जिसके बाद वर्चुअल वॉलेट में मुनाफा दिखाया गया. इससे कारोबारी को स्कीम और कंपनी पर भरोसा हो गया. भरोसा बढ़ने पर 4 नवंबर तक कारोबारी ने कुल 6 करोड़ रुपए निवेश कर दिए। इसके एवज में उनके वॉलेट में 9.42 करोड़ रुपए दिखाए गए. इसके बाद 7 नवंबर जब कारोबारी ने विड्राल करने के लिए अप्लाई किया तो कस्टमर सर्विस ने 30% इनकम टैक्स जमा करने का दबाव डाला. जब कारोबारी फंस गया तो 10 से 24 नवंबर के बीच टैक्स और पेनल्टी के नाम पर 6 करोड़ रुपए और वसूल लिए गए. अब इस पूरे मामले में ठगी की इस वारदात को लेकर राजस्थान पुलिस की साइबर साइबर ब्रांच जांच कर रही है.