Jaipur Hit and Run Case: जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात तेज गति से गाड़ी चलाकर 10 लोगों को कुचल देने वाले आरोपी ड्राइवर उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दर्दनाक हिट एंड रन मामले में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य 7 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच ये भी जानकारी सामने आई है कि ड्राइवर उस्मान का संबंध कांग्रेस पार्टी से है. हालांकि, अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे राजस्थान के बड़े कांग्रेस नेताओं ने भी इस हादसे पर संवेदना जताते हुए सख्त कार्रवाई की मां की है.
कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है आरोपी उस्मान खान
जानकारी के अनुसार, 64 वर्षीय उस्मान खान की जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में अपनी फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में अस्पताल के बेड, मेडिकल कुर्सियां और एम्बुलेंस स्ट्रेचर जैसे चिकित्सा उपकरण बनाए जाते हैं. इन उपकरणों की आपूर्ति विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में की जाती है.
Photo Credit: NDTV
मंत्री महेश जोशी को मानता है अपना राजनीतिक गुरु
बताया जा रहा है कि उस्मान खान पिछले कई सालों से कांग्रेस की सियासत में सक्रिय है. वह जयपुर शहर के कांग्रेस संगठन में वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इतना ही नहीं, वह अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री रहे महेश जोशी को अपना राजनीतिक गुरु मानता है.
सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने की कार्रवाई की मांग
उस्मान खान के कांग्रेस से संबंध होने का तथ्य सामने आने के बाद से कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, इस मामले पर सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने घटना को दिल दहला देने वाला बताते हुए दोषी पर सख्त कार्रवाई करने और परिवारों को न्याय दिलाने की बात कही है.
नाहरगढ़ की सड़क पर राहगीरों को रौंदा
उल्लेखनीय है कि सोमवार (7 अप्रैल) को जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में आरोपी उस्मान ने अपनी सफेद एसयूवी (RJ14UJ6504) को तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ाया और पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन सवारों को कुचल दिया.
इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक और घायल की मंगलवार सुबह मौत हो गई.
इस मामले में चार थानों की पुलिस आरोपी को पकड़ने में लगी हुई थी. जिसके बाद उसे सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त वो नशे में था.
तेज रफ्तार कार ने बरसाया कहर, देखिए वीडियो-: