Rajasthan: कांग्रेस का सक्रिय नेता है जयपुर हिट एंड रन केस का आरोपी ड्राइवर उस्मान, महेश जोशी को मानता है आदर्श

Jaipur News: जयपुर के नाहरगढ़ में सड़क पर तेज गति से गाड़ी दौड़ाकर आम लोगों को कुचल देनेवाले आरोपी ड्राइवर उस्मान के बारे में ये भी बताया जा रहा है कि वो नशे में गाड़ी चला रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर हिट एंड रन केस का आरोपी ड्राइवर

Jaipur Hit and Run Case: जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात तेज गति से गाड़ी चलाकर 10 लोगों को कुचल देने वाले आरोपी ड्राइवर उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दर्दनाक हिट एंड रन मामले में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य 7 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच ये भी जानकारी सामने आई है कि ड्राइवर उस्मान का संबंध कांग्रेस पार्टी से है. हालांकि, अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे राजस्थान के बड़े कांग्रेस नेताओं ने भी इस हादसे पर संवेदना जताते हुए सख्त कार्रवाई की मां की है.

कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है आरोपी उस्मान खान

जानकारी के अनुसार, 64 वर्षीय उस्मान खान की जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में अपनी फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में अस्पताल के बेड, मेडिकल कुर्सियां ​​और एम्बुलेंस स्ट्रेचर जैसे चिकित्सा उपकरण बनाए जाते हैं. इन उपकरणों की आपूर्ति विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में की जाती है.

Advertisement

Photo Credit: NDTV

मंत्री महेश जोशी को मानता है अपना राजनीतिक गुरु

बताया जा रहा है कि उस्मान खान पिछले कई सालों से कांग्रेस की सियासत में सक्रिय है. वह जयपुर शहर के कांग्रेस संगठन में वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इतना ही नहीं, वह अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री रहे महेश जोशी को अपना राजनीतिक गुरु मानता है.

Advertisement
Advertisement

सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने की कार्रवाई की मांग

उस्मान खान के कांग्रेस से संबंध होने का तथ्य सामने आने के बाद से कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, इस मामले पर सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने घटना को दिल दहला देने वाला बताते हुए दोषी पर सख्त कार्रवाई करने और परिवारों को न्याय दिलाने की बात कही है.

नाहरगढ़ की सड़क पर राहगीरों को रौंदा

उल्लेखनीय है कि सोमवार (7 अप्रैल) को जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में आरोपी उस्मान ने अपनी सफेद एसयूवी (RJ14UJ6504) को तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ाया और पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन सवारों को कुचल दिया.

इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक और घायल की मंगलवार सुबह मौत हो गई.

इस मामले में चार थानों की पुलिस आरोपी को पकड़ने में लगी हुई थी. जिसके बाद उसे सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त वो नशे में था.

यह भी पढ़ें: Jaipur Hit & Run Case: जयपुर में कार से लोगों को कुचलने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का है मालिक

तेज रफ्तार कार ने बरसाया कहर,  देखिए वीडियो-: 

Topics mentioned in this article