Rajasthan: जयपुर में नशे में धुत महिला की कार से लड़की की मौत, भागते समय भीड़ ने पीछा कर पकड़ा

जयपुर में सोमवार रात नशे में कार चला रही एक महिला ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें 15 साल की एक बच्ची की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस के सामने हाथ जोड़ती महिला ड्राइवर और पीछे की सीट पर बैठी उसकी दोस्त

Jaipur Hit and Run Case: जयपुर में शराब पीकर गाड़ी चलाने की लापरवाही से एक बेकसूर बच्ची की जान चली गई. कार एक महिला चला रही थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना जयपुर के सांगानेर इलाके में सोमवार रात को हुई. महिला के साथ कार में उसके कुछ दोस्त भी थे. महिला ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसपर एक पिता अपनी 15 साल की बेटी के साथ जा रहा था. टक्कर से बेटी आशिमा की मौत हो गई जबकि पिता को गंभीर चोट लगी है.

टक्कर के बाद भागने लगी महिला

सांगानेरी गेट इलाके में बाइक को टक्कर मारने के बाद महिला कार को लेकर भागने लगी. लेकिन तबतक वहां भीड़ जुट गई थी और लोगों ने गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. उन्होंने कार को अजमेरी गेट पर रोक लिया और पुलिस को बुला लिया.

Advertisement

पुलिस ने महिला को कार से नीचे उतरवाया और उसे अपने साथ थाने ले गई. इलाके के लोग बेहद नाराज़ थे और कई लोगों ने महिला पर हमला करने की भी कोशिश की.

Advertisement

टक्कर के बाद  बड़ी संख्या में लोग जयपुर के मोती डूंगरी रोड इलाके में स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाने के बाहर जमा हो गए और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे.पुलिस ने किसी तरह से इन लोगों को समझाकर लौटाया.

Advertisement

धरने पर बैठे परिजन

लेकिन मंगलवार की सुबह मारी गई बच्ची के परिजनों ने लाल कोठी थाने का घेराव कर दिया और आर्थिक मुआवजे की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए.

बाद में कांग्रेस विधायक रफीक खान और अन्य पुलिस अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए. मामले को लेकर लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा एक्सीडेंट थाना पुलिस ईस्ट मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-: Ajmer News: 35 दिन के नौनिहाल से परिवार ने मोड़ा मुंह, मां की नहीं मिली गोद तो भेजा अनाथालय

ये वीडियो देखें-: 

Topics mentioned in this article