Rajasthan: एक महीने से गई थी पीहर, ससुराल लौटी श्वेता ने मासूम बेटे के सामने सल्फास खाकर किया सुसाइड

Rajasthan News: जयपुर में 32 साल की शादीशुदा महिला श्वेता राव ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. उसने यह दर्दनाक कदम अपने 4 महीने के मासूम बेटे के सामने खाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृतका श्वेता
NDTV

Jaipur Dowry News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दहेज के कारण एक विवाहित महिला के जान देने  का मामला सामने आया है. शहर के महेश नगर इलाके में 32 साल की शादीशुदा महिला श्वेता राव ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. जिस समय उसने यह कदम उठाया, उस वक्त वह अपने 4 महीने के मासूम बेटे के साथ थी और उसी के सामने  उसने यह दर्दनाक कदम उठाया.

 पीहर से लौटते ही चुनी मौत

जानकारी के अनुसार, श्वेता की शादी साल 2024 में फतेहपुर शेखावाटी निवासी नरेंद्र सिंह के साथ हुई थी. नरेंद्र जयपुर की एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है. बताया जा रहा है कि श्वेता पिछले एक महीने से अपने पीहर गई हुई थी. जैसे ही वह वापस अपने घर (ससुराल) लौटी, उसने गेहूं की टंकी में रखी सल्फास की गोलियां निकाल कर खा लीं. तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों के लगाए गंभीर आरोप

मृतका की मां ने महेश नगर थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या और प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में मायकेवालों ने ससुराल वालों पर देहेज का आरोप लगया है. रिपोर्ट में बताया कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी आरोप लगाया गया कि ससुराल वाले श्वेता को टॉर्चर करते थे कि और कहते थे तू सुसाइड कर ले ताकि पति दूसरी शादी कर ले.

जांच में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही महेश नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल जांच अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पति नरेंद्र सिंह और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: कुएं में लड़ते-लड़ते गिरे दो सांड, रस्सी से बांधकर हाइड्रोलिक क्रेन के सहारे निकाला बाहर