Rajasthan: भाई की आंखों के सामने अपनी ही स्कूल बस के नीचे कुचल गई बहन, इसी साल हुआ था एडमिशन

Rajasthan News: जयपुर के हरमाड़ा इलाके में मंगलवार दोपहर बैनाड़ रोड स्थित मां करणी नगर में एक 26 साल पुरानी स्कूल बस  ने सात साल की मासूम सुनीता को कुचल दिया. इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सात साल की मासूम सुनीता
NDTV

Jaipur Minor Girl Accident News: राजस्थान की जयपुर के हरमाड़ा इलाके में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने एक मजदूर परिवार की खुशियां छीन लीं. बैनाड़ रोड स्थित मां करणी नगर में एक 26 साल पुरानी स्कूल बस  ने सात साल की मासूम सुनीता को कुचल दिया. इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई. जब सुनीता अपनी स्कूल बस से नीचे उतरी और घर की ओर जाने के लिए मुड़ी.  इसी बीच, ड्राइवर  ने लापरवाही से बस आगे बढ़ा दी, जिससे मासूम सुनीता बस के पिछले टायर के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वही पास में खड़ा उसका भाई यह देख बेबस चीखता रहा.  सुनीता अपने बड़े भाई राहुल के साथ निजी स्कूल में पढ़ती थी. और उसने इसी साल से स्कूल जाना शुरु किया था.

भाई की आंखों के सामने हुई घटना

हादसे के समय सुनीता का बड़ा भाई राहुल पास में ही खड़ा था और जब उसने देखा की उसकी छोटी बहन बस के टायर के नीच आ गई तो वह चीखा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना के बाद बस चालक मौके पर बस छोड़कर भाग गया. 

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृत बच्ची सुनीता के पिता राजेंद्र वर्मा सवाई माधोपुर के निवासी हैं और मां करणी नगर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते हैं। उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए इसी साल जयपुर में दाखिला करवाया था. घर के सामने ही अपनी बेटी का शव देखकर मां पूनम बेहोश हो गईं. पिता राजेंद्र वर्मा ने हरमाड़ा थाने में बस चालक के खिलाफ मामला  दर्ज करवाया.

Advertisement

पुलिस ने शांत कराया विरोध

हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोग भड़के हुए है. जिसके बाद वहां लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची हरमाड़ा पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और मसूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया अस्पताल भिजवाया. वही मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी उदय यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: टॉफी का लालच देकर मासूम को शिकार बनाने की कोशिश, चुप रहने के लिए दी मां-बाप को जान से मारने की धमकी

Advertisement