Jaipur: कांग्रेस नेता के घर में नौकर दंपत्ति ने की लूट, परिवार के सदस्यों को चाय में पिलाया नशीला पदार्थ

Rajasthan: इस मामले में नौकरी दंपत्ति के अलावा 2 अन्य आरोपी भी शामिल हैं. घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में 2 आरोपी घर में घुसते नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस नेता संदीप चौधरी

Theft in Congress leader's house: जयपुर के वैशाली नगर में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर लूट की वारदात हुई. नौकर दंपत्ति ने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर घर में चोरी की. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी है. सास-बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में नौकर पति-पत्नी के साथ उनके दो साथियों की भी तलाश की जा रही है. कांग्रेस नेता के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में 2 आरोपी घर में भी घुसते नजर आए हैं. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने जयपुर शहर में नाकाबंदी भी कर दी है.  

10 दिन पहले ही नौकरी पर रखा था

आरोपी नौकर दंपत्ति नेपाल के रहने वाले हैं. कांग्रेस नेता के घर उन्हें 10 दिन पहले ही काम पर रखा था. नौकर पति-पत्नी घर में खाना बनाने का काम करते थे. आज (14 मई) सुबह आरोपियों ने संदीप चौधरी की मां और उनकी पत्नी को चाय दी थी. इसी चाय में नशीला पदार्थ मिलाया था. 

Advertisement

सास-बहू हॉस्पिटल में भर्ती

सास-बहू के बेहोश होने के बाद आरोपी पति-पत्नी ने दो अन्य लड़कों को मकान पर बुलाया और लूटपाट कर फरार हो गए. घटना के वक्त संदीप चौधरी के दो बच्चे भी घर में ही थे, लेकिन वो सो रहे थे. वहीं, नशीले पदार्थ के चलते बेहोश सास-बहू को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. 

Advertisement

बंजर भूमि विकास बोर्ड अध्यक्ष रह चुके हैं संदीप चौधरी

संदीप चौधरी पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में बंजर भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, वारदात के समय वे घर पर नहीं थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर के SMS स्टेडियम और हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में पाकिस्तानी स्लीपर सेल का जिक्र