Jaisalmer Crime News: राजस्थान के जैसलमेर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक परिवार पल भर में बिखर गया. घटना रविवार को फलसूंड क्षेत्र के बांधेवा की है. जहां दो भाइयों के बीच संपत्ति विवाद में एक पिता ने अपनी दो साल की बेटी और छह महीने के मासूम को पानी की टंकी में फेंक दिया. इस घटना में छह महीने के बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है.
पिता ने टांके में फेंके दोनों बच्चे
जानकारी के अनुसार, जिले के करणी नगर में रहने वाले चैनाराम मेघवाल का अपने भाई खंगारराम से संपत्ति विवाद चल रहा था. कुछ समय पहले चैनाराम ने खंगारराम को दस लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद खंगारराम, चैनाराम के घर आया. रविवार को इसी लेनदेन को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. गुस्साए चैनाराम ने पत्नी की गोद में बैठे अपने छह माह के बेटे महावीर और ढाई साल की बेटी डिंपल को उठाकर घर के सामने बनी पानी की टंकी में फेंक दिया.
छह महीने के मासूम की मौत
इस घटना में छह महीने के मासूम महावीर की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी डिंपल को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत टांके से बाहर निकालकर पोकरण अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर फलसूंड थाने के एएसआई सहीराम मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पिता चैनाराम को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. इस दुखद घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
फलसूंड थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजे आरोपी चैनाराम व उसके भाई खंगाराम के बीच संपत्ति को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसमें झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आरोपी पिता ने अपने ही बेटे और बेटी को पानी की टंकी में फेंक दिया. जिसके बाद लोगों ने बच्चों को टंकी से बाहर निकाला और बांधेवा से पोकरण ले गए. जहां रात करीब 8 बजे पोकरण पुलिस द्वारा फलसूंड थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. एक टीम पोकरण अस्पताल गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. साथ ही छह माह के महावीर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया. साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया .