Rajasthan: जैसलमेर बॉर्डर पर पाकिस्तानी नाबालिग लड़के- लड़की का मिला शव, जांच जारी

Rajasthan News: भारत-पाक सीमा पर जैसलमेर जिले के साधेवाला इलाके में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है. दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं. इनके पास से एक पाकिस्तानी सिम भी बरामद हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jaisalmer News

Jaisalmer News: भारत-पाक सीमा पर जैसलमेर जिले के साधेवाला इलाके में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है. अंतरराष्ट्रीय सीमा की फेंसिंग के करीब 10 किलोमीटर अंदर मिले ये शव नाबालिगों के हैं. जिनकी पहचान पाकिस्तानी नागरिकों को रुप में हुई है. इनके पास से पाकिस्तानी नागरिकता के आईडी कार्ड बरामद किए है. इनमें से एक 17 साल का लड़का और दूसरा करीब 15 साल की लड़की बताया जा रहा है. जांच में पता चला है कि दोनों शव करीब 7-8 दिन पुराने हैं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है.

मौके से मिले अहम सुराग: पाकिस्तानी सिम और आईडी

वही भारत पाक सीमा से सटे होने और अचानक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद लोगों ने  घटना की सूचना पुलिस को दी.  मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया, जिसमें उन्हें  उनके पास से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और दो आईडी कार्ड बरामद हुए. आईडी कार्ड में युवक का नाम रवि कुमार और उम्र 17 वर्ष दर्ज है. साथ ही  लड़की की पहचान कर ली गई है. जिसका नान शांति बाई और उम्र 15 साल की है. साथ ही दोनों की प्यास से मौत की संभावना जताई गई थी. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा होगा.

संयुक्त जांच और खुफिया एजेंसियों की सक्रियता

शवों को रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में भेज दिया गया है, जहां आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. इस संवेदनशील मामले की जांच में तनोट पुलिस, जैसलमेर पुलिस और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) संयुक्त रूप से जुटे हुए हैं. पाकिस्तानी सिम और आईडी कार्ड मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. एक एंगल यह भी सामने आ रहा है कि नाबालिक लड़की का पहनावा हिंदु है, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि क्या यह पाकिस्तान से आए हिंदु शरणार्थी है. इसके लिए पाक विस्थापित शरणार्थियों की बस्ती में भी पूछताछ की जा सकती है, ताकि मृतको के वारिसान का पता लगाया जा सके. इसके अलावा मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई हैं। घटनास्थल के आसपास के गांवों में भी लोगों से पूछताछ की जा रही है .

दोनों नाबालिगों के शव शाम को मिले थे

जैसलमेर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिले शवों की जांच अब आगे बढ़ने लगी है, जिसमें जांच कर रही बीएसएफ की ओर से आईजी एमएल गर्ग ने जानकारी दी है.जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिगों के शव शनिवार शाम को मिले थे.साथ ही उनकी फेंसिंग टीम की जांच में किसी तरह के कोई फुट प्रिंट नहीं मिले हैं. बताया जा रहा है कि इनके सीमा पार करने का कोई सबूत नहीं मिला है.इसके अलावा सीमा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी चेक की गई है लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. आपको बता दें कि प्रारंभिक तौर पर दोनों नाबालिगों के पास पाकिस्तानी सिम कार्ड और पहचान पत्र मिले हैं. इसलिए अब बीएसएफ इसकी जांच के लिए विदेशी पंजीकरण कार्यालय से भी संपर्क में है, ताकि कुछ जानकारी हासिल हो सके.

Advertisement

विदेशी पंजीयन कार्यालय से पहचान जानने के लिए किया संपर्क

वही जांच का दायरा बढ़ाते हुए बीएसएफ ने विदेशी पंजीयन कार्यालय से संपर्क किया है, जिसके तहत दोनों नाबालिगों के नाम के आधार पर जांच की जा रही है. सूत्रों की मानें तो नाम के आधार पर तलाश करना काफी मुश्किल है, क्योंकि इस तरह की ट्रैकिंग पासपोर्ट या वीजा नंबर के आधार पर की जाती है. वही जानकारी न मिलने पर अब दस्तावेजों की मैनुअल जांच की जाएगी. इसके अलावा अगर इन दोनों की दूतावास से कोई व्यक्तिगत जानकारी आई होगी तो मैनुअल जांच के बाद उसका खुलासा हो जाएगा. फिलहाल बीएसएफ, पुलिस और विदेशी पंजीयन कार्यालय समेत विभिन्न एजेंसियों की टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Rantambore: रणथंभौर टूरिज्म में बना रहा रिकॉर्ड, इस साल पर्यटकों की संख्या 7 लाख के पार; 72 करोड़ रुपए तक हुई कमाई

Advertisement
Topics mentioned in this article