Jalore: जालोर में आपसी विवाद में एक बेटे ने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया. बेटे-पिता के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आक्रोशित होकर बेटे ने पिता को मार डाला. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को आहोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने आरोपी नितेश को भी हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक, जालोर निवासी हाल आहोर के गौशाला रोड़ स्थित नेहरू कॉलोनी में दोनों पिता-पुत्र रहते थे. अशोक कुमार (56) और उसके बेटे नितेश (22) के बीच शुक्रवार को आपसी कहासुनी के बाद विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उसके पिता अशोक ने उसके बेटे को पत्थर मार दिया, जिसमें उसके सर में गहरी चोट आई. आरोपी बेटा इलाज कराने के बाद सर में पट्टी बांधकर घर लौटा.
घर लौटने के बाद बेटे ने फिर किया झगड़ा
घर लौटने के बाद भी दोनों के बीच मामला शांत नहीं हुआ. वह दोनों एक बार फिर लड़ने लगे. पिता के रवैए से नाराज बेटे को इस कदर गुस्सा आया कि उसने लाठी उठाई और पिता के सिर में मार दी. लाठी की मार से घायल अशोक को देखकर परिजन भागे. वह संभालते उससे पहले ही अशोक की मौत हो गई.
दोनों के बीच कई बार हो चुकी थी कहासुनी
सूचना पर आहोर थानाधिकारी रामप्रतापसिंह, हैडकॉस्टेबल राजाराम सहित अन्य पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को आहोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस की पड़ताल में पिता और पुत्र के बीच कई बार कहासुनी होने की बात सामने आई है.
अहमदाबाद में मजदूरी करता है परिवार
आहोर थानाधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के दो बेटे हैं. आरोपी अपने पिता के साथ अहमदाबाद (गुजरात) में मजदूरी करता है, जबकि बड़ा बेटा अन्य राज्य में नौकरी करता है. वहीं, मां भी घर के काम करके गुजारा करती है. वह होली मनाने के लिए आहोर आए हुए थे. तभी यह घटना हो गई.
(रिपोर्टः भरत राजपुरोहित)
यह भी पढ़ेंः एटीएम की कैश ट्रे को काटकर ले गए चोर, हड़बड़ी में मौके पर ही गिर गई नोटों की गड्डी