झालावाड़ में हिट एंड रन का मामला, हाईवे किनारे खड़े 2 दोस्तों को ट्रक ने कुचला; सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Viral Video: झालावाड़ के झालरापाटन से तीन धार की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे-52 पर बंजारी मोड़ पर बुधवार शाम 5 बजे यह घटना हुई. झालरापाटन थानाधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि गडारी गांव निवासी विशाल (17) पुत्र राधेश्याम गुर्जर अपने दोस्त पृथ्वीपुरा निवासी धर्मराज (25) पुत्र लक्ष्मी नारायण गुर्जर के साथ किसी काम से झालावाड़ आया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jhalawar News: झालावाड़ में सड़क किनारे खड़े दोस्तों को ट्रक ने उड़ा दिया. इसके बाद भी ट्रक नहीं रूका और हाईवे पर रफ्तार से चला गया. हिट एंड रन का यह मामला तीन धार के पास का है, जहां यह दोनों दोस्त डिवाइडर के किनारे खड़े थे. तभी दोनों दोस्तों को तेज रफ्तार से ट्रोले ने कुचल दिया. टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि एक नाबालिग की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है. यह घटना सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हुई है. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ट्रक की तलाश में जुट गई है. 

झालरापाटन से गुजर रहे नेशनल हाईवे-52 की है घटना

जानकारी के मुताबिक घटना झालावाड़ के झालरापाटन से तीन धार की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे-52 पर बंजारी मोड़ पर बुधवार शाम 5 बजे यह घटना हुई. झालरापाटन थानाधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि गडारी गांव निवासी विशाल (17) पुत्र राधेश्याम गुर्जर अपने दोस्त पृथ्वीपुरा निवासी धर्मराज (25) पुत्र लक्ष्मी नारायण गुर्जर के साथ किसी काम से झालावाड़ आया था. काम खत्म होने के बाद दोनों वापस अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान बंजारी मोड़ पर दोनों किसी काम से सड़क किनारे खड़े थे. तभी पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दी हादसे की सूचना

इस दर्दनाक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से दोनों को झालावाड़ एसआरजी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया. घायल धर्मराज का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने विशाल के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजसमंद में बेखौफ बदमाश! चलती कार में फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, मची खलबली


 

Topics mentioned in this article