Rajasthan: आपसी विवाद में महिला ने युवक के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, बेहोश होकर जमीन पर गिरा युवक

पीड़ित युवक अपने चाचा के घर पर था. तभी एक महिला आपसी झगड़े के चलते उनके घर कुल्हाड़ी लेकर आई और अशोक के सिर में मारकर भाग गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युवक को कुल्हाड़ी मारती हुई महिला.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला युवक के सिर में कुल्हाड़ी से मारने के बाद भागती हुई नजर आ रही है. यह वारदात सिंघाना थाना क्षेत्र के मिश्रा वाली ढाणी में हुई है. कुल्हाड़ी के वार से युवक हो गया और उसका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

आपसी विवाद में मारी कुल्हाड़ी

जानकारी के मुताबिक, मिश्रा वाली ढाणी निवासी अनिल कुमार 12 जनवरी को अपने चाचा सोहनलाल के घर गया हुआ था. उसी समय सुनील कुमार और द्रोपती देवी, उसके चाचा सोहनलाल के घर, लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आए. इसी दौरान द्रोपती देवी ने आवेश में कमरे से बाहर आकर अनिल कुमार के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इस हमले के बाद अनिल कुमार बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.

थाने में दर्ज कराया मुकदमा

इसके बाद तुरंत अशोक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर पीड़ित अनिल कुमार ने सिंघाना थाने में मामला दर्ज करवाया है. सिंघाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:- भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ी, पीएम मोदी ने देश को समर्पित किए INS सूरत, नीलगिरी और वाघशीर

Advertisement