Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ थाना इलाके में हुई एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई थी, जिसका पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. आरोपी की सच्चाई जानने के बाद घरवालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. क्योंकि घर में लूट की साजिश बहू ने ही रची थी. साथ ही, इसके पीछे की वजह जानने के बाद उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया.
जांच और पूछताछ से गहराया था शक
घटना 19 जनवरी की है. जिसमें आरोपी रुखसार ने अपने ससुराल में चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जिसमें मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज खंगाले गए और पड़ोसियों से पूछताछ की गई. टेक्निकल जांच में पुलिस को किसी बाहरी व्यक्ति की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई. इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी रुखसार से दोबारा पूछताछ की तो वह चोरी को लेकर बार-बार अपना बयान बदलने लगी, जिससे पुलिस का शक उस पर गहरा गया.
पलंग के अंदर छिपाया था 'खजाना'
आरोपी महिला पर शक गहराने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की. वह टूट गई और उसने सारा सच उगल दिया. महिला ने माना कि उसने लूट की झूठी कहानी इसलिए बनाई थी क्योंकि वह एक अलग प्लॉट खरीदना चाहती थी. इसलिए उसने अपने ससुराल वालों को गुमराह किया और 10 लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर भाग गई. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घर के अंदर बिस्तर में छिपाई गई सारी ज्वेलरी और कैश बरामद कर लिया.
साजिश के पीछे की वजह
जेवरात और नकदी बरामद होने के बाद भी पुलिस की पूछताछ में महिला ने आगे बताया कि वह अपने ससुराल वालों को बताए बिना अलग से एक प्लॉट खरीदना चाहती थी. उसका इरादा जेवरात बेचकर पैसा इकट्ठा करने का था, ताकि किसी को शक न हो और वह कह सके कि जेवरात तो लूट लिए गए हैं. मुकुंदगढ़ पुलिस ने फिलहाल सभी बरामद सामान को जब्त कर लिया है और महिला के खिलाफ गुमराह करने व झूठी सूचना देने के मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या था पूरा मामला?
19 जनवरी 2026 को रुकसार ने मुकुंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि दोपहर के समय तीन महिलाएं और एक पुरुष उसके घर में घुसे और चाकू की नोक पर उसे बंधक बना लिया. महिला के मुताबिक, बदमाश घर से 10 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और 25 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए.