Udaipur News: पिछले महीने वायरल नरेश मीणा के थप्पड़कांड के बाद सलूंबर में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. आरोपी ने पीड़ित से पहले माफी मंगवाई, फिर पैर छूने के लिए कहा और उसके बाद उसे थप्पड़ मार दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है. यह मामला जिले के सलूंबर (Salumbar) थाने का है. पूरा विवाद रॉन्ग नंबर पर कॉल करने से शुरु हुआ और मामला थाने में भी पहुंचा था. आरोपी विप्र फाउंडेशन से जुड़ा हुआ है.
कमलेश ने दी गाली तो जितेंद्र ने मारा थप्पड़
आरोपी विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष जितेंद्र जोशी है. दरअसल, आरोपी जितेंद्र जोशी अपने परिचित को कॉल करने के लिए नंबर डॉयल कर रह था. तभी उससे उसने कमलेश सेवक को कॉल लगा दिया. रॉन्ग नंबर पर कॉल लगने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और कमलेश ने अपशब्दों का प्रयोग किया. थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि दोनों को थाने बुलाकर समझौता करवाया.
विप्र फाउंडेशन ने जितेंद्र जोशी को किया निष्कासित
लेकिन यह मामला पूरी तरह से नहीं सुलझा. कुछ ही समय बाद कमलेश ने रिपोर्ट दी कि उससे माफी मंगवाई और पैर भी छूने की कहा. इसके बाद थप्पड़ मारा. यहीं नहीं, इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज के बाद विप्र फाउंडेशन की तरफ से लेटर भी जारी किया गया. इसमें विप्र फाउंडेशन प्रभारी और विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विकास शर्मा ने आरोपी जितेंद्र जोशी को जिलाध्यक्ष पद से कार्यमुक्त कर दिया.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए गुजरात में सप्लाई होती है अवैध शराब, माफियाओं के बड़े प्लान का हुआ खुलासा