Indian railway: 6 ठेकेदारों ने रेलवे को लगाया 64 लाख रुपए का चूना, कर्मचारियों की भी मिलीभगत, CBI में केस दर्ज

Jodhpur: मई 2022 से मई 2024 के दौरान 6 टेंडर हुए थे. जोधपुर मंडल में आय के मिलान के दौरान 8 जगहों पर वित्तीय गबन हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jodhpur railway tender scam: जोधपुर में 6 ठेकेदारों ने रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत से रेलवे को 2 साल में 64.42 लाख रुपए की चपत लगाई. छह ठेकेदारों और अज्ञात रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है. यह मामला रेलवे के पार्किंग और पे एंड यूज शौचालयों से जुड़ा है. जोधपुर मंडल में आय के मिलान के दौरान यह पाया गया है कि इन 6 व्यक्तियों और फर्मों ने रेलवे कर्मचारियों से मिलीभगत कर 8 जगहों पर वित्तीय गबन किया है. आईपीसी धारा 120-बी के साथ 409, 420, 465 और 471 तथा पीसी अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 13(2) के साथ 13(1)(ए) के तहत मामला दर्ज हुआ. वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक विकास खेड़ा ने शिकायत में बताया कि मई 2022 से मई 2024 के दौरान लोकेश चंद मीणा, मैसर्स संगम आर्ट, मैसर्स कृष्णा एंटरप्राइजेज, बबलू राम मीणा, अशफाक खान और प्रमोद मीणा के साथ टेंडर हुए थे.

39.43 लाख के 15 डिमांड करवा दिए रद्द

शिकायत के मुताबिक, इन फर्मों द्वारा लाइसेंस शुल्क के रूप में रेलवे में जमा किए गए 39 लाख 43 हजार 725 रुपए के कुल 15 डिमांड ड्राफ्ट रद्द पाए गए. डीडी में राशि क्रेता के खाते में जमा कर दी गई. इन पार्टियों ने लाइसेंस शुल्क और अन्य शुल्क भी जमा नहीं किए. इसी के परिणामस्वरूप कुल 64.42 लाख रुपए का राजस्व नुकसान हुआ.  

Advertisement

राईका बाग मामले में 19 ड्रॉफ्ट में हुआ था गबन

रेलवे में गबन का पहला मामला राईका बाग से जुड़ा सामने आया था. राईका बाग पैलेस जंक्शन स्टेशन में पार्किंग स्टैंड का ठेका अहमदाबाद की फर्म मेसर्स श्री आरोही एंटरप्राइजेज को दिया गया. टेंडर सितंबर 2022 में 3 साल के लिए 28.49 लाख रुपए में दिया गया था. जांच के दौरान पाया गया कि लाइसेंस धारक द्वारा लाइसेंस शुल्क रेलवे के खाते में जमा नहीं कराया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि वाणिज्यिक विभाग की सामान्य शाखा में कार्यालय अधीक्षक मनीला चौहान ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर साल 2023 से मार्च, 2025 के दौरान 18 लाख 47 हजार 702 रुपए का गबन कर लिया. इस राशि के सभी 19 डिमांड ड्राफ्ट को भुनाकर धोखाधड़ी की. 

Advertisement

इन ठेकेदारों ने किया गबन

  • लोकेश चंद्र मीणा - 7.07 लाख रुपए का गबन. कुल बकाया राशि 8.59 लाख रुपए. 
  • संगम आर्ट ने पे एंड यूज - 1.40 लाख का गबन. कुल बकाया 5.08 लाख
  • संगम आर्ट ने पे एंड यूज- 6.83 लाख रुपए का घोटाला. कुल बकाया 10.28 लाख
  • कृष्णा एंटरप्राइजेज- 11.66 लाख की चपत. कुल बकाया 16.68 लाख
  • बबलूराम मीणा- 7.32 लाख का नुकसान. कुल बकाया 8.66 लाख
  • अशफाक खान- 11 हजार रुपए के डीडी का नुकसान. कुल बकाया 33 हजार 570 रुपए
  • प्रमोद मीणा- 4.94 लाख का नुकसान. कुल बकाया 14.57 लाख 
  • प्रमोद मीणा- एक डीडी वापस हासिल कर 7 हजार रुपए का गबन किया. कुल बकाया 19 हजार 656 
Topics mentioned in this article