जोधपुर के कोयला व्यवसायी पुखराज बिश्नोई की झारखंड के खूंटी में मिली सिर कटी लाश, 27 लाख रुपये लेकर गया था रांची

28 फरवरी को पुखराज बिश्नोई का खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुजराम-चुकरूमोड़ मुख्य पथ के जानुमडीह मोड़ के पास से शव मिला, जिसका सिर कटा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर के कोयला व्यवसायी पुखराज बिश्नोई की हत्या (फाइल फोटो)

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर निवासी कोयला व्यवसायी पुखराज बिश्नोई की झारखंड के खूंटी में हत्या कर दी गई है. शुक्रवार को पुखराज का सिर कटा हुआ शव मिला है. जानकारी के मुताबिक, वह 27 फरवरी को रांची गए थे. इसी दौरान उनकी किसी ने हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. जोधपुर निवासी कोयला व्यवसायी की हत्या कैसे हुई और किसने की, पुलिस की इसकी जांच कर रही है.

27 फरवरी को गया था रांची

शुरुआती जांच में पता चला कि पुखराज 27 फरवरी को 27 लाख रुपये लेकर रांची पहुंचा था. रात में पुखराज की बातचीत अपने भाई से हुई थी. जिसमें उसने बताया था कि वह तबारक नामक युवक के पास पहुंचा है, जिसने लक्ष्मण और राज के घर उसे रुकवाया है. उसके अगले ही दिन 28 फरवरी को पुखराज का खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुजराम-चुकरूमोड़ मुख्य पथ के जानुमडीह मोड़ के पास से शव मिला, जिसका सिर कटा हुआ था.

खूंटी कैसे पहुंचा, जांच में जुटी पुलिस

खूंटी पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सौंप दिया गया. पुखराज जोधपुर से खूंटी कैसे और क्यों पहुंचा, पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह बिना सिर के शव मिलने की खबर राज्य के सभी सोशल मीडिया और न्यूज एजेंसियों में लगी. जिसके बाद मृतक के हुलिया के अनुसार परिजन मारंगहदा पुलिस से संपर्क किया गया.

परिजनों द्वारा दिये दस्तावेज और अन्य कागजातों से जोधपुर निवासी कोयला व्यवसायी की पहचान हो सकी. डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि कुजराम भाया चुकरूमोड़ सड़क किनारे शव मिलने से लोगों में दहशत फैल गई. शव की पहचान हो गई है, जल्द ही इस हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: चारपाई पर लेटी डेढ़ महीने की बच्ची पर पुलिसकर्मी ने रखा पैर, मासूम की मौत; रात में दबिश देन गई थी पुलिस