Jodhpur News: अवैध पटाखों के 117 कार्टन फिर मिले, आरोपी यासीन की मुश्किलें बढ़ीं

Rajasthan News: तीन दिन पहले दर्पण सिनेमा के पीछे जूते के गोदाम में हुई आग की घटना के बाद पुलिस को एक बार फिर अवैध पटाखों के 117 कार्टन मिले, जिन्हें तत्काल जब्त कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यासीन का दूसरा पटाखों से भरा गोदाम

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. तीन दिन पहले दर्पण सिनेमा के पीछे जूते के गोदाम में आग लगने की घटना के बाद की जा रही जांच के दौरान यह कार्रवाई सामने आई.

तीन दिन पहले लगी थी भयानक आग

उदय मंदिर थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि  तीन दिन पहले बुधवार को राजकीय उम्मेद स्टेडियम के सामने आइनॉक्स के पीछे एक जूते की दुकान और गोदाम में आग लगी थी. इस घटना के बाद जब पुलिस आसपास के इलाके में जांच कर रही थी, तभी उन्हें पास की एक बिल्डिंग में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री होने की सूचना मिली.

Advertisement

 यासीन  के दूसरे गोदाम पर भी पड़ी रेड

तलाशी लेने पर पुलिस को वहां से लगभग 770 किलो अवैध पटाखे और 3500 किलो सोडियम नाइट्रेट बरामद किया था. जिसमें पुलिस ने यासीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जिसके बाद भी पुलिस ने इलाके में छानबीन जारी रखी थी. वही शुक्रवार को सूत्रों से मिली जानकारी के तहत एक और गोदाम में भारी मात्रा में अवैध पटाखे रखे हुए हैं. जो यासीन का ही बताया गया था. इसी सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूसरे गोदाम पर भी छापा मारा.

Advertisement

117 कार्टून और अवैध पटाखे मिले

इस तलाशी में पुलिस को 117 कार्टून और अवैध पटाखे मिले, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया. पुलिस ने इस संबंध में विस्फोटक अधिनियम के तहत एक और मामला दर्ज कर लिया है.थानाधिकारी सीताराम खोजा ने आगे बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन अवैध विस्फोटकों का इस्तेमाल किस मकसद से किया जा रहा था और इस गोरखधंधे में और कितने लोग शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: गांव में पहरा देती रही पुलिस, परिजनों ने खेतों में करवा दिया बाल विवाह, 1 नहीं..5 बालिका बनीं वधू

Topics mentioned in this article