ACB Action: कोटा विकास प्राधिकरण में घूसखोरी का पहला मामला, ACB ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Kota News: कोटा ACB की टीम ने कोटा विकास प्राधिकरण के फील्ड ऑफिसर को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा में एसीबी द्वारा गिरफ्तार पटवारी रॉकी अरोड़ा.

Kota Crime News: राजस्थान के कोटा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. कोटा विकास प्राधिकरण में रिश्वत का पहला मामला सामने आया है. यूआईटी से साल 2024 में  कोटा विकास प्राधिकरण का गठन हुआ है. मंगलवार को यहां रॉकी अरोड़ा नामक पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी रॉकी अरोड़ा से कोटा विकास प्राधिकरण के तहसीलदार शाखा में कार्यरत है. भूखंड का पट्टा बनाने की एवज में वो 3000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया. एसीबी ने बताया कि आरोपी ने पहले भी 15000 रुपए परिवादी से ले लिए थे. शेष राशि लेते वक्त एसीबी ने गिरफ्तार किया. 

पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार 

पूछताछ में सामने आया कि कोटा विकास प्राधिकरण के पटवारी रॉकी अरोड़ा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. टीम के अधिकारियों द्वारा आगे की जांच की जा रही है. जिसमें पता चला है कि पटवारी रॉकी अरोड़ा पीड़ित किसान से उसका लोन पास करने की एवज में 3000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था. यह रिश्वत राशि प्लॉट का पट्टा बनाने की एवज में मांगी गई थी. यह रिश्वत की दूसरी किस्त थी. इससे पहले वह किसान से 12000 रुपये की राशि ले चुका था.

Advertisement

तहसीलदार ऑफिस में रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पटवारी द्वारा लगातार परेशान किए जाने के बाद परिवादी ने उसके खिलाफ कोटा भ्रष्टाचार ब्यूरो में शिकायत की. इसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत को सही पाया और पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई. जिसके अनुसार मंगलवार को आरोपी रॉकी अरोड़ा को बकाया रिश्वत राशि लेने के लिए तहसीलदार कार्यालय बुलाया गया. जहां उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

Advertisement

बाथरूम में जाकर ली थी रिश्वत

परिवादी से रिश्वत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम जैसे ही कार्रवाई करने पहुंची तो आरोपी पटवारी ने परिवादी से रिश्वत की 3000 की रकम ऑफिस के चेंबर में ना लेकर बाथरूम के पास जाकर ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई को लेकर तैयार खड़े थे जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की रकम हाथ में पड़ी उसके बाद टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया.

फिर कोटा विकास प्राधिकरण परिसर में पहली मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 122 में ले जाकर ट्रैप की कार्रवाई के दौरान किये जाने वाले दस्तावेज तैयार किए. कार्रवाई के बाद आरोपी पटवारी के घर पर भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम सर्च के लिए पहुंची है.

Advertisement

 प्लॉट का पट्टा बनाने के बदले ली थी रिश्वत

दरअसल परिवादी से प्लॉट का पट्टा बनाने के बदले  में 15 हजार की रिश्वत डिमांड की गई थी. आरोपी परिवादी से पहले 9 हजार और फिर 3 हजार ले चुका था. बाकी 3 हजार के लिए और दबाव बना रहा था. 

यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए झुंझनू के लाल शहीद विनोद सिंह, बेटी बोलीं- मैं हंसते-हंसते उन्हें विदा करना चाहती हूं

Topics mentioned in this article