8 दिन से लापता देवर-भाभी होटल के कमरे में बेहोश मिले, देवर की मौत

Kota crime News: कोटा शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में एक होटल में देवर -भाभी बेहोशी की हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जांच के बाद पता चला कि दोनों पिछले 8 दिनों से अपने गांव से लापता थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kota crime News

Kota News: राजस्थान के कोटा शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले  के नयापुरा थाना इलाके में एक निजी होटल के कमरे से शनिवार रात को देवर-भाभी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की मौत हो गई.जबकि महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बारां के रहने वाले हैं दोनों

बारां के फैजपुर निवासी युवक-युवती कोटा के नयापुरा इलाके में एक निजी होटल में ठहरे थे. जहां उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद वे होटल मालिक को बेहोशी की हालत में मिले. मालिक ने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. साथ ही, पुलिस के पहुंचने पर दोनों को गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

8 दिनों से अपने गांव से लापता

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों देवर-भाभी थे. पिछले दिनों परिजनों ने बारां जिले के पाली थाने में इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.वहीं इलाज के दौरान युवक विष्णु की मौत के बाद परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

कोटा के होटल में थे दोनों ठहरे

इस पूरी घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि दोनों कुछ दिन पहले गांव से लापता हो गए थे. जिस महिला के साथ विष्णु कोटा गया था और एक होटल में रुका था, वह उसकी भाभी है. मृतक युवक के चचेरे भाई मुकेश ने बताया कि तीन दिन पहले बारां के पाली थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. महिला के दो बच्चे भी हैं और उसका पति भी खेतों में मजदूरी करता है. पूरी घटना के बाद परिजन कोटा आ गए हैं और महिला का एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

मौके पर नहीं मिला कोई नोट

नयापुरा थाने के हेड कांस्टेबल काशीराम ने बताया कि नयापुरा चमन होटल से सूचना मिली थी कि एक पुरुष और एक महिला कमरे में बेहोश पड़े हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: CM भजनलाल शर्मा महाराष्ट्र में टुक टुक चाय की दुकान पर पहुंचे, प्रवासी राजस्थानियों के साथ की चाय पर चर्चा

Advertisement
Topics mentioned in this article