Kota Crime: खूनी खेल में बदल गई 4 दोस्तों की शराब पार्टी, बात बिगड़ी तो दो भाईयों ने मिलकर तीसरे को उतारा मौत के घाट

Crime News: युवकों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दो भाइयों ने अपने साथी की हत्या भी हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kota: कोटा के ट्रांसपोर्ट नगर में 4 रूममेट्स की शराब पार्टी खूनी खेल में बदल गई. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दो भाइयों ने अपने साथी की हत्या भी हो गई. उसी कमरे में साथ रह रहे सिद्धार्थ की शिकायत के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस (Police) ने हत्या के आरोपी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली. पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात यह वारदात हुई थी. सूचना मिलने पर बीते शुक्रवार को यह गिरफ्तारी की गई. 

एक ने परनजीत को पकड़ा, दूसरे ने किया चाकू से वार

पुलिस के मुताबिक, दो भाई विश्वजीत (22) और इंद्रजीत (21) के अलावा परनजीत (30) और सिद्धार्थ भी साथ रहते थे. असम निवासी 4 युवकों ने कमरे में शराब पार्टी की. सिद्धार्थ की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार दोनों भाइयों का परनजीत के साथ झगड़ा हुआ था. उनमें से एक ने परनजीत को पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने उसकी पीठ पर चाकू से वार किया. 

Advertisement

आरोपी विश्वजीत घायल, इंद्रजीत हो गया था फरार और पुलिस ने दबोचा

कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक अमृता दूहन ने बताया कि झगड़े में विश्वजीत को भी मामूली चोट आई है. बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों ने परनजीत को न्यू मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी विश्वजीत का भी अस्पताल में इलाज किया गया और बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इंद्रजीत को झालावाड़ रोड बाईपास से गिरफ्तार किया गया, जहां वह कोटा से भागने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः टोल प्लाजा पर तस्करों ने नारकोटिक्स की गाड़ी को मारी टक्कर और कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग