Kota: पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने युवक से लूटे 36 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई वारदात

Kota News: कोटा के गुमानपुरा इलाके में फाइनेंस कर्मचारी से हुई 36 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. उन्हें लूट की सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसके आधार पर वे आगे की जांच कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kota Crime News
NDTV

Kota Crime News: राजस्थान के कोटा के गुमानपुरा इलाके में फाइनेंस कर्मी से 36 लाख रुपए की लूट की सीसीटीवी फुटेज कोटा पुलिस के हाथ लगी है. जिसमें लुटेरे पुलिस की वर्दी में वारदात को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे हैं. वारदात के बाद कोटा पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. इस पूरी वारदात के बाद पुलिस ने मकान मालिक रमेश रोहिड़ा और बिल्डिंग की सिक्योरिटी गार्ड मनीषा से पूछताछ की.

महिला गॉर्ड के पति को किया कमरे में बंद

कोटा के गुमानपुरा में हुई 36 लाख की लूट के मामले में वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों ने बिल्डिंग की गार्ड मनीषा को भी धक्का दे दिया. मनीषा ने बताया कि जैसे ही चार लोग बिल्डिंग में दाखिल हुए, उनमें से दो ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. जब उसने उनसे पूछताछ करने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे धक्का दिया और चुपचाप खड़े रहने को कहा. उन्होंने उसके पति को भी कमरे से बाहर नहीं आने दिया. यह पूरी घटना करीब 3 मिनट तक चली और लुटेरे उसे कार में खींचकर ले गए और तेज रफ्तार में कार लेकर भाग गए.

मकान मालिक ने बदमाशों से मांगा था आईडी कार्ड

कोटा पुलिस की विशेष टीम इस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. बिल्डिंग मालिक रमेश रोहिड़ा ने पूछताछ में बताया कि घटना के वक्त वह बिल्डिंग में ही मौजूद था. उसने बिल्डिंग में दाखिल होते ही गेट के पास खड़े एक व्यक्ति ने उसका परिचय पूछा. उसने बताया कि वह पुलिस विभाग से है और उसके कुछ अधिकारी अंदर गए हैं. वे इस बिल्डिंग में रहने वाले विशाल नाम के व्यक्ति से ड्रग्स के बारे में पूछताछ कर रहे थे.

मकान मालिक रमेश को नकली पुलिसकर्मी की बातचीत पर शक हुआ और उसने उससे अपना आईकार्ड दिखाने को कहा.  उसने ऐसा करने से मना कर दिया. उसने यह भी कहा कि उसके अधिकारियों के पास उसका आईकार्ड है. जब वह अंदर गया तो कमरे में तीन लोग मौजूद मिले. वे विशाल के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे. कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था. वहां मौजूद दो लोग पुलिस वर्दी में थे जिनसे उसने घर का सर्च वारंट और उनका आईकार्ड मांगा तो वे डर गए और अचानक विशाल को कार में खींचकर वहां से भाग गए.

Advertisement

 जांच में जुटी पुलिस

लूट की वारदात के बाद कोटा पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अलर्ट मोड पर है.  इस पूरे मामले की जांच में कई पुलिस अधिकारी जुट गए हैं. वारदात के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: व‍िवाद से बचने के ल‍िए 40 साल से धूणी दर्शन करने नहीं गए व‍िश्‍वराज स‍िंह , बोले-अब परंपरा न‍िभाने जाना है

Advertisement
Topics mentioned in this article