Kota News: कोटा में युवक को पेड़ से बांधकर 1 घंटे तक बेल्ट से पीटा, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: कोटा जिले में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो जारी हुआ जिसमें एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेल्ट से पीटता हुआ आरोपी

Kota Viral Video: राजस्थान की शैक्षणिक नगरी कोटा में गुरुवार को एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई. कल सुबह यानी 3 अप्राल को  एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया. यह घटना जिले के कुन्हाड़ी के लैंडमार्क सिटी इलाके की है जहां एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा गया.

  पेड़ से करीब 1 घंटे तक बांधकर पीटा

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने धनाराम प्रजापत को शिव मंदिर से कुछ सामान चंबल नदी में फेंकते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने उसे प्लास्टिक की पाइप से पेड़ से बांध दिया और करीब एक घंटे तक बेल्ट से पीटा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जब युवक को बेल्ट से पीटा जा रहा था, तो किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद इस घटना की जानकारी मिली. शख्स की पहचान धनाराम प्रजापति के रूप में हुई है जो उसी इलाके का रहने वाला है. वीडियो में वह दर्द से चीखते हुए कह रहा है, "अगर भगवान मुझे नहीं मार रहे हैं, तो तुम मुझे क्यों मार रहे हो?"

पीटने वाला आरोपी गिरफ्तार

क्षेत्र निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसका  संज्ञान लिया . इसके बाद वीडियो की जांच करने के बाद घटना को अंजाम देने वाले  25 साल के रवि मेघवाल को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Advertisement

मंदिर में कोई भी सामान नहीं हुआ चोरी

पुलिस निरीक्षक ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित धन्नाराम को शहर के एक आश्रय गृह में भेजा है. 

यह भी पढ़ें: Manoj Kumar Death: नहीं रहे 'भारत कुमार', बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन

Advertisement
Topics mentioned in this article