Rajasthan: कोटपुतली में गो तस्करी से मचा हड़कंप, रस्सियों से खींचकर पिकअप में भरा, CCTV में कैद वारदात

Rajasthan News: कोटपुतली जिले के रतनपुरा रोड स्थित नारायणपुर बाईपास पर बीती रात गो तस्करी गो तस्करों ने एक पिकअप वाहन में कई गोवंशों को भरकर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गो तस्करी कर गाय ले जाते हउङए तस्कर

Cow Smuggling News: राजस्थान के कोटपुतली जिले के रतनपुरा रोड स्थित नारायणपुर बाईपास पर बीती रात गो तस्करी का गंभीर मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में गो तस्करों ने एक पिकअप वाहन में कई गोवंशों को भरकर ले जाते हुए साफ देखा गया है. यह घटना नगर पालिका क्षेत्र के कैमरों के साथ ही पास के एक खेत में लगे कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है.

दस दिन में दूसरी घटना

स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह कोई पहली घटना नहीं है. करीब दस दिन पहले भी इसी इलाके से एक दर्जन से अधिक गोवंशों को ले जाया गया था. लगातार हो रही इन घटनाओं से पूरे क्षेत्र में तनाव और गहरी नाराजगी व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले तक सड़क पर चार दर्जन से ज्यादा गोवंश विचरण करते थे, लेकिन तस्करी के कारण अब उनकी संख्या काफी कम हो चुकी है.

100 नंबर पर नहीं लगी कॉल

गौरक्षकों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस सक्रिय प्रतिक्रिया नहीं देती है. उन्होंने बताया कि  बीती रात भी 100 नंबर पर कॉल नहीं लगी और 112 पर सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस बीच तस्कर गोवंशों को लेकर फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज जांच की मांग पर अड़े ग्रामीण

लोगों ने मांग कि है कि पुलिस तत्काल सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच करे, तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे. स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में ढिलाई से अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं, इसलिए प्रशासन को सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए मजबूत करना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: