Rajasthan: 25 शादियां करने वाली लुटेरी दुल्हन का असली पति गिरफ्तार, पत्नी का भाई बनकर कराता था दूसरी शादी

Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में 25 से ज्यादा फर्जी शादियां कर चुकी लुटेरी दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ गई . उसने बताया कि वह यह काम कैसे करती थी और किसके साथ मिलकर करती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Looteri Dulhan: चित्तौड़गढ़ जिले की डूंगला थाना पुलिस ने फर्जी शादी कर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उत्तर प्रदेश निवासी लुटेरी दुल्हन और उसके पति को गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन अनुराधा अब तक 25 बार शादी कर लोगों से लाखों रुपए ठग चुकी है. 

25 बार कर चुकी है शादी

पुलिस ने जानकारी देते हुए लुटेरी दुल्हन ने कुछ दिन पहले सवाई माधोपुर में एक युवक से शादी की थी, वहां से वह भाग निकली. जिसके बाद डूंगला थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ फर्जी शादी का मामला दर्ज हुआ और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गई है. पुलिस ने पीड़ित से शादी के नाम पर ऐंठे गए दो लाख रुपए में से 20 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने फर्जी शादी रचाकर पैसे हड़पने वाले दलाल को नामजद किया है, जिसकी गिरफ्तारी बाकी है.

लुटेरी दुल्हन के असली पति को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पीड़ित किशन करेरी ने डूंगला थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि उसके साथ फर्जी शादी कर उससे दो लाख रुपए ऐंठ लिए गए. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस यूपी पहुंची. जहां आरोपियों को यूपी के महाराजगंज जिले के रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसमें लुटेरी दुल्हन अनुराधा (23), उसके साथी और पति विशाल कुमार (22) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने फर्जी शादी कराने वाले दलाल को नामजद किया है, जिसने शादी के नाम पर पीड़ित से दो लाख रुपए ऐंठ लिए थे. 

लुटेरी दुल्हन का पति
Photo Credit: NDTV

राजस्थान और एमपी में कई लोगों से की है फेक शादी

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह लुटेरी दुल्हन हर बार आधार कार्ड में अपना नाम अलग-अलग तरीके से एडिट करवाती थी और युवकों से शादी करती थी. उसने राजस्थान और एमपी में कई लोगों से शादी की है. इस पूरे मामले में उसके पति की अहम भूमिका रही है. जांच में पता चला है कि अनुराधा का असली पति विशाल उसका भाई बनकर लड़कों के पास जाता था, जबकि अनुराधा और विशाल असल में पति-पत्नी हैं.दोनों का एक बेटा और एक बेटी है.

Advertisement

भाई बनकर पति खुद कराता था दूसरी शादी

पुलिस ने आगे बताया कि अनुराधा से शादी करवाने के लिए विशाल खुद को उसका भाई बताता है और उसके साथ एक दलाल भी होता है. शादी तय होने के बाद ये युवक से पैसे लेकर वे चले जाते. गिरोह शादी के तुरंत बाद दुल्हन को वापस ले जाता था. अगर ससुराल में ज्यादा निगरानी होती तो पैसे वापस कर देते और कहते कि लड़की इच्छुक नहीं है और उसे ले जाते. फिर किसी दूसरी जगह शादी का प्लान बनाते थे. फिलहाल 25 से ज्यादा शादियां कर चुकी अनुराधा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस गिरोह के बारे में जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan BJP Leader Murder: राजस्थान में भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, पुलिस जांच में जुटी; बड़ी तादाद में जाब्ता तैनात

Advertisement
Topics mentioned in this article