Looteri dulhan: महाराष्ट्र की लुटेरी दुल्हन ने जोधपुर के युवक से ऐंठ लिए 3 लाख रुपये, मानव तस्करी में फंसाने की भी दी धमकी

Jodhpur Crime News: जोधपुर शहर के शोभावतों की ढाणी गजेंद्र नगर में एक लुटेरी दुल्हन ने एक युवक से लाखों रुपए की ठगी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर शहर के शोभावतों की ढाणी गजेंद्र नगर में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक से लाखों रुपए की ठगी की गई है. साथ ही मामले की जांच के बाद जब सच्चाई सामने आई तो युवक और उसके परिवार के होश उड़ गए.

 महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली लुटेरी दुल्हन

लुटेरी दुल्हन महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली है, जिसने फर्जी शादी के एवज में पीड़ित से 3 लाख रुपए ऐंठ लिए. बाद में जब शादी नजदीक आई तो मां की बीमारी का बहाना बनाकर शादी टाल दी गई. जब कुछ गड़बड़ लगने पर जांच की गई तो पता चला कि लुटेरी दुल्हन पहले से ही शादीशुदा है. इस धोखे के बाद अब पीड़ित ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिसमें पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

भाई ने की धोखाडधड़ी

पुलिस ने बताया कि गजेंद्र नगर शोभावतों की ढाणी निवासी मिथुन भाटी ने महाराष्ट्र की एक युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. बताया कि जब उसकी शादी नहीं हो रही थी तो उसके बड़े पिता के बेटे बाबूलाल ने उसके घर संपर्क कर कहा कि वह उसकी शादी अपने किसी जानकार से करवा देगा. इस झांसे में आकर वह युवती को देखने के लिए तैयार हो गया. इसके लिए उसकी शादी अकोला महाराष्ट्र की सुप्रिया उर्फ रोहिणी से तय की गई. इसके बदले में उससे अलग- अलग किश्तों में तीन लाख रूपए ऐंठे गए. 

Advertisement

 पहले से शादीशुदा निकली लुटेरी दुल्हन

इसमें पुलिस ने अब पीड़ित की शिकायत पर सुप्रिया उर्फ ​​रोहिणी, बाबूलाल, सलीम खान, नेहा, संतोष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि पीड़ित को पूरी योजना बनाकर जानबूझकर फंसाया गया. पहले उदयपुर के एक मंदिर में उसकी फर्जी शादी रचाई गई. बाद में सुप्रिया उर्फ ​​रोहिणी को उसकी मां की बीमारी का बहाना बनाकर कुछ दिन बाद वापस अकोला महाराष्ट्र बुला लिया गया.  इसके बाद जब पीड़ित उससे मिलने गया तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है.

Advertisement

शादी के लिए बनवाया फर्जी आधार कार्ड

पुलिस ने यह भी बताया कि शादी तय करने के लिए आरोपियों ने सुप्रिया उर्फ ​​रोहिणी का फर्जी आधार कार्ड बनवाया था और उसे अविवाहित दिखाया था. सच्चाई सामने आने के बाद भी इस गिरोह ने शिकायतकर्ता को मानव तस्करी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan By Election: राजस्थान में उपचुनाव के बाद लागू होगा वन स्टेट-वन इलेक्शन? मंत्री बोले- 'सीएम लेंगे अंतिम निर्णय'