Rajasthan: नाबालिग पर चाची ने लगाया था रेप का आरोप, सच सामने आया तो पुलिस ने उसे ही किया गिरफ़्तार

बीकानेर के नापासर इलाके के नाल थाने में दो महीने पहले एक मामला दर्ज हुआ था. वहां एक शादीशुदा महिला ने अपने जेठ के नाबालिग बेटे के ऊपर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला ने अपने ही जेठ के नाबालिग बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था

राजस्थान में बीकानेर जिले में एक नाबालिग लड़के के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है क्योंकि नापासर क्षेत्र में इस तरह का यह पहला मामला है. इस मामले में एक महिला ने अपने नाबालिग भतीजे के खिलाफ रेप का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस ने जब जांच की तो मामला बिलकुल उल्टा निकला. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

महिला ने लगाया था रेप का आरोप

बीकानेर के नापासर इलाके के नाल थाने में दो महीने पहले एक मामला दर्ज हुआ था. वहां एक शादीशुदा महिला ने अपने जेठ के नाबालिग बेटे के ऊपर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने दो महीने तक जांच की और इसके बाद पाया कि महिला ने झूठा आरोप लगाया था, और आरोप लगाने वाली महिला ही लड़के का शोषण कर रही थी.

थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम ने मामले की गहन पड़ताल कर पूरी सच्चाई उजागर की. थानाधिकारी ने बताया कि महिला के आरोप लगाने के बाद लड़के के पिता ने भी पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि महिला ही उस लड़के को हवस का शिकार बना रही थी.

थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार की टीम ने दो महीने तक जांच की
Photo Credit: NDTV

महिला ही कर रही थी शोषण

पुलिस ने दो महीने की गहन जांच-पड़ताल की तो महिला पर लड़के का यौन शोषण करने का आरोप सही निकला. पुलिस ने पाया कि लड़के ने जब महिला का विरोध किया तो वह धमकी देने लगी. उसने उससे पैसे भी मांगे और उसका 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन भी ले लिया. फिर उसने लड़के के खिलाफ झूठा रेप केस कर दिया. 

Advertisement

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि महिला के लगाए गए आरोप झूठे हैं और असली दोषी वही है. इसके बाद महिला को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जिसके बाद महिला को बीकानेर की सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-: अजमेर हाईवे पर आशिकी का स्टंट! चलती बाइक पर रोमांस का वीडियो हुआ वायरल, लड़की ने छुपाया मुंह

Advertisement
Topics mentioned in this article