Rajasthan: सिरदर्द कहकर स्कूल से निकला हिमांशु, कुएं के पास मिला बैग, झांककर देखा तो माता- पिता का कांप गया कलेजा

Rajasthan News: अलवर जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र स्थित बड़ेर गांव में 12वीं कक्षा के छात्र का शव सूखे कुएं से मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान बड़ेर गांव के निवासी हिमांशु यादव (16) के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
12 वीं क्लास में पढ़ने वाले मृतक छात्र हिमांशु
NDTV

Alwar boy Dead Body found in well: अलवर जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र स्थित बड़ेर गांव में एक 12वीं कक्षा के छात्र का शव सूखे कुएं से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान बड़ेर गांव के निवासी हिमांशु यादव (16) के रूप में हुई है. छात्र 27 अक्टूबर को स्कूल से निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया था। बुधवार रात को शव मिलने के बाद गाँव में तनाव के हालात हैं।

 दो दिन से लापता था हिमांशु

मालाखेड़ा थाना अधिकारी हरदयाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि छात्र बारा भडकोल स्थित अमित सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ता था. 27 अक्टूबर को हिमांशु ने अपने टीचर से सिर दर्द की शिकायत की और घर जाने के लिए स्कूल से निकल गया. रास्ते में वह एक दूधिया की दुकान पर भी रुका, लेकिन उसके बाद वह अपने घर नहीं पहुंचा. इसके बाद काफी देर घर न पहुंचने माता पिता ने उसकी तलाश की. जिसके बाद  अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में उसकी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

 कुएं के पास मिला बैग

पुलिस और परिजन लगातार हिमांशु की तलाश में जुटे थे. 29 अक्टूबर की रात को गांव के कुछ लोगों ने कुएं के पास बदबू आने की सूचना दी. लोगों ने पास जाकर देखा तो कुएं के किनारे हिमांशु का स्कूल बैग पड़ा हुआ मिला. अंदर झांकने पर कुएं में कुछ पड़ा हुआ नजर आया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया, जो सड़ी-गली अवस्था में था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

 माता-पिता को सूचना देने पर उन्होंने शव की पहचान हिमांशु यादव के रूप में की. शव को देखकर परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने हत्या का शक जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव गुरुवार को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ स्कूल हादसे में अपने बच्चों को खोने वाली दो महिलाएं फिर बन सकेंगी मां, डॉक्टरों ने रिवर्स किया नसबंदी ऑपरेशन

Advertisement
Topics mentioned in this article