नरेश मीणा के बाद एमपी में भी हो गया थप्पड़कांड, महिला इंस्पेक्टर का वीडियो हो रहा वायरल

टीकमगढ़ में एक महिला थानेदार ने जब नाराज होकर एक युवक को थप्पड़ जड़ा तो लोग उत्तेजित हो गए और एक युवक ने महिला थानेदार के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Viral Vide: राजस्थान में नरेश मीणा के एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना पर मचे हंगामे के बाद अब मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी अधिकारियों को थप्पड़ लगाने की दो घटनाओं की चर्चा हो रही है. मध्य प्रदेश में सड़क पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा हुआ और वहां एक युवक ने एक महिला थानेदार पर थप्पड़ जड़ दिया. कैमरे पर रिकॉर्ड इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम को एक युवती ने थप्पड़ मार दिया.  

मध्य प्रदेश में थानेदार को जड़ा थप्पड़

मध्य प्रदेश में महिला थानेदार को थप्पड़ लगाने की घटना टीकमगढ़ जिले की है. वहां एक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई थी. गांव के लोगों ने इस हादसे की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने की मांग करते हुए खरगापुर-बड़ागांव मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस जाम खुलवाने पहुंची. लेकिन थाने की सीमा के विवाद की वजह से पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी जिससे विवाद खड़ा हो गया.

पुलिस टीम में शामिल बड़ागांव की थाना प्रभारी अनुमेघा गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की. इसी दौरान एक युवक ने अनुमेघा गुप्ता से कुछ कहने की कोशिश की लेकिन उन्होंने नाराज होकर उसे थप्पड़ जड़ दिया. इससे वहां मौजूद लोगों में आक्रोश बढ़ गया. वह थानेदार की ओर बढ़ने लगे और एक युवक ने महिला थानेदार के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद स्तब्ध महिला थानेदार गाल पर हाथ लिए खड़ी रहीं और स्थिति बिगड़ती देख पुलिस जवानों ने आगे जाकर बीच बचाव किया.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में थप्पड़ कांड

उत्तर प्रदेश की घटना 13 नवंबर की है और ये गोंडा जिले की है और इसकी भी बड़ी चर्चा है. मीडिया में आई रिपोर्ट में बताया गया है कि गोंडा के परसपुर के तेलहा रज्जा चौहान पुरवा नाम की जगह पर पुलिस की एक टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. वहां इसका विरोध कर रही दो युवतियों ने एक महिला सिपाही को थप्पड़ मार दिया.

इनमें से एक युवती पुलिस के सामने ही छत से कूद गई.  दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को पोस्ट कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

Rajasthan Viral: समरावता गांव में रची गई थी हिंसा की साजिश? किरोड़ीलाल मीणा बोले- पूरा मामला शक के दायरे में

Advertisement