Rajasthan: बैडमिंटन के नेशनल प्‍लेयर और उसके प‍िता पर तलवार से हमला, बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ था व‍िवाद 

Rajasthan: बैडमिंटन के नेशनल प्‍लेयर नमन शर्मा गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज ल‍िए जयपुर रेफर कर द‍िया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हमला का सीसीटीवी.

Rajasthan: सीकर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित नला का बास इलाके में आज (4 मार्च) सुबह घर के सामने पार्किंग की बात को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के युवक ने घर से तलवार न‍िकाल ल‍िया, और हमला कर द‍िया. हमले में बैड‍म‍िंटन के नेशनल प्‍लेयर नमन शर्मा और उनके प‍िता-दादा घायल हो गए. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना पर कोतवाली पुल‍िस मौके पर पहुंच गई.

CCTV फुटेज आया सामने  

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है. इसमें दिखता है कि झगड़े के दौरान अचानक एक युवक घर का दरवाजा खोल तलवार लहराते हुए बाह आता है और हमला कर देता है. हमले में गंभीर रूप से घायल नेशनल प्लेयर नमन शर्मा के परिजनों की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसके बाद पुलिस आरोपी पक्ष की दो महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने ले गई है. 

Advertisement

बैडम‍िंटन ख‍िलाड़ी नमन शर्मा.

बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ व‍िवाद 

कोतवाली थाना इलाके के सुभाष चौक स्थित नला का बास में कमल शर्मा की बैडमिंटन एकेडमी है, जहां पर शहर के लोग बैडमिंटन खेलने के लिए आते हैं. घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया. इसके बाद एक युवक और उसके परिवार ने बैडमिंटन नेशनल प्लेयर नमन और उसके परिवार पर तलवार से हमला कर दिया, ज‍िसमें नमन के पिता कमल कुमार और दादा जगदीश प्रसाद घायल हुए. नमन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर द‍िया गया. जबकि, नमन के पिता और दादा को मामूली चोट लगी और उन्हें प्राथम‍िक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

Advertisement

पड़ोसी से चल रहा था झगड़ा 

नमन के दादा जगदीश प्रसाद ने बताया कि घर के सामने के पड़ोसी नवीन पुत्र वल्लभचंद और उसके परिवार के लोग पिछले करीब 10-15 दिनों से पार्किंग सहित अन्य मामलों को लेकर झगड़ा कर रहे थे. मंगलवार (4 मार्च) की सुबह भी करीब 5:00 बजे बैडमिंटन अकादमी में कुछ लड़के रोजाना की तरह खेलने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने जब बाइक खड़ी की तो नवीन और उसके पिता वल्लभचंद सहित परिवार के लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया. 

Advertisement

घटनास्‍थल पर पहुंची पुल‍िस.

आए द‍िन मारपीट करता है आरोपी 

नमन के दादा जगदीश शर्मा ने बताया कि हमलावर आदतन नशेड़ी हैं, जो आए दिन लोगों से मारपीट करते हैं, जिसके चलते पहले भी उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता पुत्र वल्लभचंद और नवीन फरार हो चुके हैं. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुवायना कर पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: ब‍िजयनगर में चला बुलडोजर, भारी पुल‍िस बल तैनात; कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के बयान का दिखा असर