Fairmont Hotel ED Raid: जयपुर में बुधवार (2 जुलाई) को महादेव बेटिंग मामले के एक आरोपी के ED को चकमा देकर शादी छोड़कर भागने के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. सौरभ आहूजा नाम का आरोपी जयपुर के एक महंगे फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में चोरी-छिपे शादी कर रहा था. उसका सुराग मिलने के बाद ईडी की एक टीम छत्तीसगढ़ से उसे पकड़ने पहुंची थी. लेकिन वो शादी छोड़ बीच में ही भाग गया. अब इस शादी के बारे में और जानकारियां सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ये शादी कई दिनों तक चली थी और इस दौरान हुए जश्न के एक वीडियो से पता चलता है कि ये शादी किस आलीशान तरीके से हो रही थी.
शादी के इस वीडियो में दिखता है कि दूल्हा और दुल्हन एक भव्य समारोह में विभिन्न गीतों के बीच वैवाहिक रस्में अदा कर रहे हैं. एक जगह दिखता है कि होटल के बाहर परिसर में उनके इर्द गिर्द पुरुष झंडे लहरा रहे हैं और महिलाएं नृत्य कर रही हैं. वर-वधू एक दूसरे को माला पहनाते हैं और नमस्कार करते हैं.
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दिए 6 करोड़
एक और जगह दिखता है कि होटल के परिसर में भव्य सजावट की गई है और वहां विदेशी महिला नर्तकियां सीढ़ियों पर खड़े होकर अंग्रेज़ी गानों पर नृत्य कर रही हैं. एक और दृश्य में नज़र आता है कि एक फ़िल्मी सेट के जैसे माहौल में लोग नृत्य कर रहे हैं. ऐसी जानकारी सामने आई है कि इस शादी के लिए एक बड़ी इवेंट कंपनी को लगभग 6 करोड़ रुपये में कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था.
आरोपी सौरभ आहूजा रेड की भनक मिलते ही विवाह स्थल से भाग गया जिसके बाद ईडी ने वहां मौजूद मेहमानों और होटलकर्मियों से पूछताछ की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर फ्लाइट से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ले जाया गया है.
ED ने 16 अप्रैल को जयपुर में छापा मारा
ईडी की टीम ने 16 अप्रैल को जयपुर में एक ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर पर छापा मारा था. सोडाला स्थित एफ्ल रेजीडेंसी में व्यापारी भरत दाधीच के फ्लैट पर ईडी की टीम ने सर्च किया था. इसके साथ ही महादेव बेटिंग एप से जुड़े लोगों के 60 ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की गई थी. ये कार्रवाई छत्तीसगढ़, भोपाल (मध्य प्रदेश), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), दिल्ली और राजस्थान में एक साथ की गई थी.
महादेव बेटिंग ऐप घोटाला और सौरभ आहूजा
महादेव बुक एप पिछले कुछ सालों में भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी का एक प्लेटफॉर्म बन गया था. इसमें ऐप और वेबसाइट के जरिए करोड़ों रुपए का अवैध लेन-देन किया जाता था. इस घोटाले में भोपाल से जुड़े सौरभ आहूजा के परिवार ने रायपुर के एक मुख्य आरोपी की शादी में मदद की थी. उन्होंने रायपुर से जुड़े मुख्य आरोपी की दुबई में हुई शादी की पार्टी के लिए प्लेन बुक करने में भूमिका अदा की थी.
ये भी पढ़ें -: ED Raid In Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में ED की बड़ी कार्रवाई, Debock कंपनी से जुड़े ठिकानों पर मारे छापे