Jodhpur: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन अखरोट', जोधपुर में बजरी से भरे दो डंपर और कार जब्त

Rajasthan Police: पुलिस ने अवैध बजरी का कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को पकड़ा है. इस दौरान 2 डंपर और एक कार भी जब्त की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Police Operation against illegal mining in Jodhpur: जोधपुर में अवैध खनन को रोकने के लिए 'ऑपरेशन अखरोट' के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ने बजरी से भरे 2 डंपर और कार जब्त कर लिए हैं. जिले की ग्रामीण पुलिस ने अवैध बजरी का कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को पकड़ा है. क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन की लगातार सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. उप महानिरीक्षक और जिला पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर और महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है. 

कापरड़ा पुलिस थाना ने की कार्रवाई

जोधपुर ग्रामीण में अवैध खनन रोकथाम अभियान के तहत ही ऑपरेशन अखरोट चलाया जा रहा है. आज (23 मार्च) जब अवैध बजरी खनन की सूचना मिली तो खनन माफियाओं के खिलाफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) भोपालसिंह लखावत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इसके लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया. कापरड़ा पुलिस थाना ने केस दर्ज करते हुए 2 डंपर और 1 स्कॉर्पियो को जब्त किया. 

Advertisement

रैकी कर रही स्कॉर्पियों को भी किया बरामद 

जानकारी के मुताबिक, कापरड़ा में 2 डंपर अवैध बजरी से भरकर जा रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने की योजना बनाई. मनीष पुत्र बाबूराम विश्नोई, सुभाष पुत्र भुराराम विश्नोई और नरेन्द्र पुत्र जोराराम विश्नोई बिलाड़ा से अवैध बजरी भरकर ले जा रहे थे. इस डंपर के पीछे काले रंग की स्कॉर्पियो भी रैकी कर रही थी. पुलिस ने डंपर पकड़ने के साथ ही स्कॉर्पियों भी बरामद कर ली. एसपी राममूर्ति के अनुसार अवैध बजरी को लेकर ग्रामीण पुलिस की तरफ से लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस की टीम अवैध बजरी का कारोबार करने वाले माफियाओं पर सख्त नजर रखें हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दौसा में परीक्षा केंद्र पर 1 मिनट लेट हुई अभ्यर्थी तो नहीं मिला प्रवेश, ग‍िड़ग‍िड़ाती रही मह‍िला

Topics mentioned in this article