Operation Antivirus: डीडवाना पुलिस ने चोरी और गुम हुए 101 मोबाइल को किया ट्रेस, जिनके थे उन्हें वापस लौटाया

Crime News: एंटी वायरस अभियान के तहत मोबाइल को ट्रेस करने के लिए पुलिस की टीमों ने विशेष अनुसंधान किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Didwana: ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के साथ ही पुलिस आम लोगों को भी राहत देती नजर आ रही  है. डीडवाना पुलिस ने ऐसी ही कार्रवाई की, जिसके तहत चोरी और गुम हुए 101 मोबाइल बरामद किए हैं. इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है. एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने मालिकों को मोबाइल सुपुर्द किए. इससे पहले भी कुल 153 मोबाइलों को बरामद कर किया गया था. साइबर सेल की मदद से इन मोबाइलों को राजस्थान सहित अनेक प्रदेशों से ट्रेस कर बरामद किया गया है. 

CEIR पर दर्ज जानकारी के आधार पर शुरू की जांच 

एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि CEIR पोर्टल पर चोरी और गुम हुए मोबाइल की जानकारी मिली. एंटी वायरस अभियान के तहत मोबाइल को ट्रेस करने के लिए पुलिस की टीमों ने विशेष अनुसंधान किया. इसके बाद इन 101 मोबाइलों को भी बरामद कर आज उनके मालिकों को सौंप दिया गया. 

Advertisement

पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद ऐसे ट्रेस होता है मोबाइल 

दरअसल, दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल 'केंद्रीय इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर्ड पोर्टल' है.  यह पोर्टल मोबाइल उपकरणों को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है. अगर किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो वह आईएमईआई नंबरों को इस पोर्टल पर दर्ज कर बंद करवा सकते हैं. साथ ही संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवाकर CEIR पोर्टल पर जाकर मोबाइल फोन का नंबर भी ब्लॉक करवा सकते हैं. मोबाइल बरामद होने पर उसके मालिक को CEIR पोर्टल पर सूचित करना होगा. इसके लिए आईएमइआई नंबर को अनब्लॉक करवाने की रिक्वेस्ट भेजनी होती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बदमाश ने स्कूली छात्रा का किया अपहरण, ग्रामीणों ने आरोपी को धर-दबोचा और फिर कर दी ऐसी हालत

Advertisement
Topics mentioned in this article