Pali: अंदर हो रही थी चोरी, बाहर चुनरी ओढ़कर पहरेदारी कर रहा था गैंग का साथी, CCTV में कैद हुई हर हरकत

Rajasthan news: पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड में देर रात चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. चोरों ने चोरी के लिए ऐसा तरीका अपनाया है,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
pali crime news

Pali Crime News: राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड में देर रात चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. चोरों ने चोरी के लिए ऐसा तरीका अपनाया है, जिसने पुलिस और ग्रामीणों को चौंका दिया है. बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए ओढ़नी और रुमाल से अपना चेहरा छुपाया, जिससे उनकी पहचान सीसीटीवी में कैद न हो सके.

क्या है पूरा मामला?

यह घटना गुरुवार देर रात सुमेरपुर के पुराना गांव में हुई. एक साथ 6 घरों में घुसे चोरों ने लाखों रुपये के गहने और नकदी चुरा ली. चोरी की यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक बदमाश ने महिला की तरह सर पर चुनरी ओढ़ रखी थी ताकि उनकी पहचान न हो पाए. वहीं, उसके कुछ साथी घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे.

चोरों का 'अनोखा' तरीका

चोरों ने न सिर्फ घरों में हाथ साफ किया, बल्कि घर के बाहक खड़ी एक स्कूटी की डिक्की से उन्होंने मोबाइल फोन भी चुराया. इसके अलावा, एक बुलेट बाइक के तार काटकर उसे स्टार्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहने पर उसे वहीं छोड़कर भाग निकले.

कुल्हाड़ी और सरिया देख मां को छुप रहने के लिए कहा था- पीड़ित

वही जिस मकान में चोरी करने चोर पहुंचे थे. उसके मालिक पीड़ित बसंत सिंह राजपूत ने बताया कि रात करीब ढाई बजे उनकी आंख खुली, तो उन्होंने खिड़की से देखा कि तीन-चार लोग उनके घर के पास खड़े थे. उनके हाथों में कुल्हाड़ी और सरिया जैसे हथियार थे. डर के मारे उन्होंने अपनी मां को चुप रहने को कहा और पड़ोसियों को फोन किया. लोगों के जागने पर बदमाश पत्थर फेंकते हुए वहां से भाग गए। बसंत के घर से चांदी के जेवरात और 15,000 रुपये नकद चोरी हुए हैं.

Advertisement

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। चोरों की यह नई तकनीक इलाके में 'ओढ़नी गैंग' के नाम से चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राम कथा में वसुंधरा राजे ने छेड़ा 'वनवास' वाला सियासी राग, कहा- 'जो आया है, वो जाएगा भी'

Advertisement
Topics mentioned in this article