Pokhran: प्रेम प्रसंग के चलते घर में घुसे 20 बदमाश, 19 साल के अनीश को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Rajasthan News: जैसलमेर के पोकरण में 19 साल के एक युवक की पीट पीटकर बेहरहमी से हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के  पोकरण में घटित हुई है. यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. बदमाशों ने 19 साल के अनीश की पीट पीटकर हत्या कर दी. 

बेरहमी से पिटाई

मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, पोखरण इलाके के पंचपीपली स्थित कसम की ढाणी निवासी अनीश के घर पर मंगलवार सुबह बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि कुछ लोग गाड़ियों में सवार होकर आए और उसके घर पर हमला बोल दिया. उन्होंने अनीश (19) की बेरहमी से पिटाई की और उसे अधमरा कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अनीश को बचाने के लिए परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए पोखरण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या

वही मृतक अनीश के परिजन मोहम्मद आसिफ ने बताया कि यह घटना दो-तीन साल से चल रहे एक प्रेम प्रसंग के चलते हुई. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी सुलह के बहाने आए थे, लेकिन बात बिगड़ने के बाद उन्होंने धमकी दी और कहा, "अब जो होता है, वो कर लेना." आसिफ ने आगे बताया कि हमलावर उनके घर से करीब 4 किलोमीटर दूर उग्रास में रहते हैं. वे दो कैंपर गाड़ियों में भरकर आए और अचानक हमला कर दिया. जब उन्होंने पुलिस को फोन किया और मौके पर पहुंचे, तो देखा कि युवक लाठियां लेकर वहां से भाग रहे थे.उसने दावा किया कि इस वारदात में कम से कम 20 लोग शामिल थे.

अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया अनीश का शव

इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी और अनीश के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मामले की जानकारी मिलने पर पोकरण थानाधिकारी छतर सिंह देवड़ा अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी ली. साथ ही राजकीय जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए थानाधिकारी छतर सिंह देवड़ा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है. फिलहाल वीडियो के आधार पर आरोपियों का आइडेंटीफिकेशन करने की बात कही. तथा पूरे इलाके में चारों तरफ नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: नरेश मीणा ने डूंगरी बांध पर दिया सीएम को खुला चैलेंज, कहा- किसी भी सूरत में एक ईंट तक नहीं लगने दूंगा

Advertisement
Topics mentioned in this article