Bundi News : राजस्थान के बूंदी जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हत्या के मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पहली घटना जिले के केशोरायपाटन इलाके में एक दामाद के ससुर पर जनलेवा हमले की है. जिसमें सामने आया है कि पूरा विवाद उस वक्त पैदा हुआ जब ससुर ने अपनी बेटी को दामाद के साथ भेजने से मना कर दिया. जिस पर जमाई ने ससुर और सास पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में ससुर की मौत हो गई, जबकि सास का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पहली घटना- कलयुगी बेटे ने पिता की ली जान
दूसरी घटना में जिले के देईखेड़ा इलाके में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर लाठियों से हमला कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बिजली बिल को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया था, जिसके चलते पिता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. तो एक बेटे का गुस्सा पिता पर इतना फूटा कि उसने उसकी हत्या कर दी.
पिता के सिर पर डंडे से किया हमला
लाखेरी उपखंड क्षेत्र के दाई खेड़ा के पश्चिमला गांव में बीती रात पुश्तैनी मकान से बिजली का मीटर हटाने को लेकर छोटे व बड़े बेटे में विवाद हो गया. जिसमें छोटे बेटे रामचरण ने अपने पिता पर लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट में अपने बेटे रामचरण पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके बाद मां की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दूसरी घटना - दामाद ने ससुर पर किया जानलेवा हमला
केशोरायपाटन कस्बे की कच्ची बस्ती में रविवार सुबह पारिवारिक मामले को लेकर हुए झगड़े में दामाद ने अपने मामा ससुर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. केशवराय पाटन पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव ने बताया कि आरोपी शहजाद अपनी पत्नी को लेने केशवराय पाटन आया हुआ था. जहां उसका अपने ममिया ससुर कल्लू से झगड़ा हो गया. झगड़े में आरोपी शहजाद ने कल्लू और उसकी पत्नी शाहजहां पर चाकू से वार कर दिया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उन्हें कोटा के लिए रेफर कर दिया. कोटा में कल्लू की मौत हो गई. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया
दोनों ही मामलों में पुलिस ने दिखाई तत्परता आरोपी डिटेन
दई खेड़ा के पश्चिपला और केशवराय पाटन की कच्ची बस्ती में हुई हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को बूंदी पुलिस ने महज कुछ घंटों में ही डिटेन कर लिया. केशव्रयपाटन की कच्ची बस्ती के कल्लू बाबा की हत्या कर आरोपी शहजाद भागने की फिराक में था. हालांकि आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया. इसी प्रकार पंचीपला में अपने पिता की हत्या करने वाले उसके पुत्र रामचरण केवट को भी पुलिस ने दबोच लिया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: दौसा में मिली हार पर फिर छलका मंत्री किरोड़ी लाल का दर्द, कहा- 'गाय' जैसे भाई को फंसा दिया