विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2025

Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, अटारी बॉर्डर से राजस्थान-पंजाब में होती थी सप्लाई; दुबई से जुड़े तार 

राजस्थान के डीडवाना में पुलिस ने दुबई से संचालित अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. जिसमें कुख्यात तस्कर अमरजीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. जिसके तार दुबई से जुड़े हुए हैं. 

Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, अटारी बॉर्डर से राजस्थान-पंजाब में होती थी सप्लाई; दुबई से जुड़े तार 
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan New: राजस्थान के डीडवाना जिले में पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. इस मामले में दुबई से जुड़े कुख्यात तस्कर अमरजीत सिंह को पंजाब गिरफ्तार किया गया. डीडवाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गहन जांच के बाद यह कार्रवाई की, जिसमें अब तक चार तस्करों को पकड़ा जा चुका है. इस नेटवर्क का संचालन दुबई से हो रहा था और अटारी बॉर्डर के रास्ते ड्रग्स की खेप भारत लाकर राजस्थान और पंजाब में सप्लाई की जाती थी.

दुबई से चलता था ड्रग्स का कारोबार

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरा ड्रग नेटवर्क दुबई से ऑपरेट किया जाता था. अमरजीत सिंह इस गिरोह का अहम हिस्सा था, जो दुबई के असगर अली के साथ मिलकर काम करता था. ये तस्कर अटारी बॉर्डर के जरिए हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ भारत लाते थे.

पहले गिरफ्तार हुए 3 तस्कर.

पहले गिरफ्तार हुए 3 तस्कर.

इसके बाद डीडवाना में मोहम्मद इलियास, आदिल और अरबाज जैसे स्थानीय तस्करों के जरिए इन्हें राजस्थान और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बेचा जाता था. पुलिस ने बताया कि यह नेटवर्क करोड़ों रुपये की ड्रग्स तस्करी में शामिल था.

पहले सोना, अब ड्रग्स की तस्करी

पूछताछ में अमरजीत सिंह ने बताया कि वह पहले दुबई में रहता था, जहां उसकी मुलाकात युसूफ शेरानी से हुई. दोनों ने मिलकर अवैध सोने की तस्करी शुरू की. इसके बाद में युसूफ ने उसका परिचय असगर अली से करवाया. सोने की तस्करी में कम मुनाफा होने के कारण अमरजीत और असगर ने ड्रग्स का कारोबार शुरू किया. असगर अली दुबई से नेटवर्क को निर्देश देता था और अमरजीत अटारी बॉर्डर से ड्रग्स लेकर डीडवाना में इलियास को सप्लाई करता था.

पुलिस की सख्ती से हुआ खुलासा

डीडवाना पुलिस लंबे समय से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. पिछले महीने पुलिस ने अफीम की अवैध खेती पकड़ी और नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की. इस दौरान आदिल, अरबाज और इलियास को गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस को अमरजीत सिंह तक पहुंचने में सफलता मिली.

जांच में पता चला कि यह नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के साथ-साथ दुबई से भी जुड़ा था. तस्कर आपस में बॉटम ऐप और व्हाट्सएप के जरिए विदेशी सिम का इस्तेमाल कर बात करते थे.

आगे की जांच में और खुलासे की उम्मीद

एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. अमरजीत से पूछताछ के आधार पर पुलिस दुबई से संचालित इस गोरखधंधे के और राज खोलने में जुटी है.

साथ ही, राजस्थान और पंजाब में इसके अपराधिक संबंधों की भी जांच की जा रही है. यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती का नतीजा है, जिससे ड्रग माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- झुंझुनूं: भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर हंगामा, पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- सर्वश्रेष्ठ और योग्यतम कार्यकर्ता यही है क्या? 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close