Looteri Dulhan: जयपुर में लूटेरी दुल्हन से दुल्हे परेशान, पहले करती है शादी फिर गहने लेकर हो जाती है फरार

Jaipur Crime News: मुरलीपुरा थाना ने हाल ही में शादी कर ब्लैकमेलिंग के मामले में एक महिला को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaipur looteri Dulhan

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी में  शादियों के सीजन में लूटेरी  दुल्हन ने दुल्हों को परेशान किया हुआ है. इसी कड़ी में राजधानी के मुरलीपुरा थाना ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने शादी कर ब्लैकमेलिंग के मामले में एक महिला को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की के रूप में हुई है. जो अमीर लोगों को झांसा देकर पहले विवाह करती थी, और फिर शादी के बाद उनके आभूषण और नकदी लेकर फरार हो जाती थी.

जयपुर के एक व्यापारी को कर रही थी ब्लैकमेल

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उसने जयपुर के एक व्यापारी से शादी कर ली थी. वह उस पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी. जिससे वह और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था. जिसके बाद पीड़ित ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी महिला सीमा अग्रवाल को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

प्रतिष्ठित परिवारों को ही बनाती थी अपना शिकार

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि सीमा अग्रवाल शादी के बाद घरवालों को अपनी बातों में फंसा लेती थी और मौका मिलते ही घर के जेवर और पैसे लेकर फरार हो जाती थी. उसने आगरा के एक व्यापारी और गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपना शिकार बनाया था. उन्होंने बताया कि यह महिला ऐसे मामलों में माहिर थी और समाज के प्रतिष्ठित परिवारों को ही अपना शिकार बनाती थी. पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी महिला से और पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन चोरियों में उसके साथ और कितने लोग शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण ने सोनार दुर्ग की गलियों में किया पैदल भ्रमण, केंद्रीय मंत्री के साथ सेल्फी लेने की मची होड़

Advertisement
Topics mentioned in this article