Rajasthan: राजस्थान में 30 करोड़ की साइबर ठगी का भंडाफोड़, श्रीलंका से ट्रेनिंग लेकर आए थे ठग

Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए ठग

Jaipur Crime News: जयपुर कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में जयपुर पश्चिम पुलिस ने 5 थाना क्षेत्रों में 40 स्थानों पर 10 से ज्यादा टीमें बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

30 करोड़ की ठगी का पुलिस के किया भंडाफोड़

कार्रवाई को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि यह गिरोह फर्जी बाबा बनकर लोगों से ठगी करता था. ये साइबर ठग गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए और लोगों को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करते थे. इस मामले में जयपुर वेस्ट पुलिस ने चार बड़े गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें टीम ने आठ अलग-अलग गिरोह और चार फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढाई सौ बैंक अकाउंट की पहचान की है . जिसमें 135 अकाउंट को फ्रिज किया गया है. 64 यूपीआई अकाउंट फ्रीज किए हैं. इसी के साथ 20 एटीएम कार्ड को फ्रिज करवाये है.

जब्त किए गए सामान

 श्रीलंका से लेकर आए थे ट्रेनिंग

डीसीपी ने बताया कि साइबर ठगी से जुड़ी शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इसे देखते हुए मुखबिर तंत्र तैयार किया गया. साथ ही कल यानी शुक्रवार सुबह 10 टीमें बनाकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया. डीसीपी ने आगे बताया कि ये लोग लगातार ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों को ठग रहे थे. इन अपराधियों के पास से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा के संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिले हैं. इसके अलावा इन लोगों ने फर्जी कॉल सेंटर बना रखे थे, जिसके जरिए ये ठगी को अंजाम देते थे. इसमें काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जो श्रीलंका से ट्रेनिंग लेकर आए थे. करधनी इलाके से गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से करीब 100 फर्जी खाते भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर 'स्वर्ग' की तरह सजी अयोध्या, आज सीएम योगी करेंगे अभिषेक

Advertisement
Topics mentioned in this article