Rajasthan: घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका तो परिजनों ने पकड़ा, युवती के पिता ने युवक को बनाया बंधक और 8 दिन तक की पिटाई

Crime News: मामला कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में हीरयाखेड़ी गांव का है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की और युवक को छुड़ाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kota: राजस्थान के कोटा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. युवक और युवती प्रेम प्रसंग के चलते घर से भाग गए तो प्रेमिका के परिजनों ने युवक की पिटाई की. इस दौरान युवक को उल्टा लटकाकर पीटा. जब इसकी सूचना पड़ोसी को लगी तो उसने वीडियो बनाकर पुलिस को दे दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की और युवक को छुड़ाया. मामला कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में हीरयाखेड़ी गांव का है. युवक और युवती रजामंदी से घर से भाग गए थे. लेकिन युवती के पिता ने बेटी के साथ भागे युवक को पकड़कर घर में बंधक बना लिया. 

युवक को उल्टा लटकाकर पीटा

बेटी के पिता ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर 8 दिनों तक युवक को रोजाना उल्टा लटकाकर पीटा. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले परिवार में एक युवक सुभाष अपने भैया-भाभी से मिलने आया था. वह गुना (मध्य प्रदेश) से आया था. उसने देखा कि पड़ोस में युवक को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की जा रही है. तभी उसने आरोपी सिलवार सिंह को मारपीट से रोका और युवक को पुलिस के हवाले करने की सलाह दी.

Advertisement

सुभाष पर भी कर दिया आरोपियों ने पथराव

लेकिन सिलवार सिंह नहीं माना. इसके बाद सुभाष ने पिटाई का वीडियो बनाकर खैराबाद पुलिस चौकी को सूचना दी. पुलिस ने मंगलवार शाम मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ा लिया. लेकिन पुलिस के जाने के बाद नाराज सिलवार सिंह और उनके रिश्तेदारों ने सुभाष पर पथराव कर दिया. इस घटना में सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

घायल सुभाष को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुभाष ने पुलिस और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. एसआरजी अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई और अनुसंधान के लिए रामगंजमंडी थाना पुलिस को सूचना भेजी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः एसआई भर्ती पर आज बड़ा फैसला कर सकती है राजस्थान सरकार, AAG ने हाई कोर्ट में दिया था आश्वासन

Topics mentioned in this article