₹21 लाख कैश, 21 किलो चांदी, 64 ATM कार्ड और 90 चेकबुक... राजस्थान पुलिस ने पकड़ा 'साइबर हवाला' का सिंडिकेट

Rajasthan News: श्रीगंगानगर पुलिस ने साइबर क्राइम, हवाला ट्रांजैक्शन और फर्जी बैंकिंग नेटवर्क में शामिल एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है. इनके पास से पुलिस ने 21,10,000 नकद, चांदी 21,514 ग्राम (21.514 किग्रा) बरामद की गई. इसके अलावा 90 चेकबुक,13 पासबुक, 64 ATM/डेबिट कार्ड, 44 सक्रिय सिम कार्ड बरामद किए है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलिस की कार्रवाई में पकड़ा गया साइबर फ्रॉड का 'खजाना'
NDTV

Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने क्राइम की रीढ़ की हड्डी पर हमला करते हुए साइबर क्राइम, हवाला ट्रांजैक्शन और फर्जी बैंकिंग नेटवर्क में शामिल एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में जवाहरनगर पुलिस स्टेशन की टीम ने दो क्रेटा कारों से तीन युवकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में कैश, चांदी, बैंकिंग डॉक्यूमेंट्स, सिम कार्ड, लैपटॉप और दूसरा संदिग्ध सामान बरामद किया.

पुलिस थाना जवाहरनगर की टीम ने थाना क्षेत्र में खड़ी 

कार्रवाई के बारे में SP डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पूरा नेटवर्क ऑर्गनाइज़्ड साइबर फ्रॉड, हवाला ट्रांजैक्शन और नकली अकाउंट चलाने में शामिल पाया गया है.आरोपियों के पास से 21,10,000 रुपये कैश, 21514 ग्राम चांदी, 90 चेक बुक, 13 पासबुक, 64 ATM कार्ड, 44 सिम कार्ड समेत बड़ी संख्या में नकली डॉक्यूमेंट्स जब्त किए गए हैं.

कैसे पकड़े गए आरोपी

आगे जानकारी देते हुए SP दुहन ने बताया कि एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस रघुवीर प्रसाद और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सिटी विशाल जांगिड़ (IPS) की देखरेख में, स्टेशन हाउस ऑफिसर देवेंद्र सिंह की लीडरशिप में पुलिस टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली थी. जांच के बाद पता चला कि अबोहर रोड पुलिस लाइन के पास दो सफेद क्रेटा गाड़ियां खड़ी थीं, जिनमें तीन युवक शक के घेरे में साइबर फ्रॉड से जुड़ी एक्टिविटीज कर रहे थे.

 तीन युवकों को हिरासत में लिया

सूचना के आधार पर सब-इंस्पेक्टर नरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंकर कार्रवाई शुरू की. पुलिस को देखते ही दोनों क्रेटा गाड़ियों (गाड़ी नंबर PB 91 7131 सहित) में बैठे संदिग्ध युवक घबरा गए और मौके से भागने की कोशिश करने लगे.  पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों क्रेटा गाड़ियों को जब्त कर लिया और उनमें बैठे तीन युवकों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान जब युवकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो गाड़ियों की अच्छी तरह से तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस को गाड़ियों के अंदर से भारी मात्रा में संदिग्ध और गैर-कानूनी सामान बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

Advertisement

ये है आरोपी और जब्त किए सामान की सूची

गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान चन्द्रकुमार बंसल ( 29), संदीप चौहान, (25)और दीपक, (25) की गई. इन तीनों और दोनों से कार से 21,10,000 नकद, चांदी 21,514 ग्राम (21.514 किग्रा) बरामद की गई. इसके अलावा 90 चेकबुक,13 पासबुक, 64 ATM/डेबिट कार्ड, 44 सक्रिय सिम कार्ड थे. साथ ही कई व्यक्तियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, जनआधार कार्ड, 12 रबर स्टाम्प/मोहरें, 23 बिल-बुक/रजिस्ट्रेशन बुक, HP कंपनी का लैपटॉप,फर्जी कंपनियों के GST नंबर, मुहरें, और हवाला और साइबर फ्रॉड से जुड़ी डायरी/कागजात मिले थे.

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस ने एक बड़े संगठित वित्तीय अपराध नेटवर्क का खुलासा किया है. इस गिरोह का मुख्य आरोपी चंद्र कुमार हवाला, ऑनलाइन गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी (USDT) से जुड़े संदिग्ध लेन-देन को मैनेज करता था.वहीं, संदीप और दीपक गरीब तथा असहाय व्यक्तियों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर, उनकी पासबुक और एटीएम का दुरुपयोग करते थे. यह शातिर गिरोह फर्जी फर्मों के दस्तावेजो का उपयोग कर जमे हुए खातों को अनफ्रीज भी करवाता था. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि इन फर्जी खातों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर साइबर ठगी और हवाला नेटवर्क चलाने के लिए हो रहा था.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस आरोपियों के पूरे नेटवर्क, फर्जी अकाउंट से पैसे के फ्लो और उनसे जुड़े दूसरे लोगों की तलाश में जुटी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बांरा में एंबुलेंस नहीं मिली, बीच सड़क पर दर्द से तड़पती रही गर्भवती, नवजात का आधा शरीर आया बाहर

Advertisement