Rajasthan: गांजा तस्कर के साथ बार में बैठकर शराब पी रहा कांस्टेबल, एसपी ने लिया एक्शन

Rajasthan News: कोटा के नयापुरा थाने में तैनात एक कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजसविनी गौतम ने उसे निलंबित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kota News

Kota Constable viral video: राजस्थान के कोटा स्थित नयापुरा थाने में तैनात एक कांस्टेबल को बार में बीयर पीना भारी पड़ गया. पुलिस अधीक्षक (SP) ने उसे निलंबित कर दिया है. दरअसल, जिले के नयापुरा थाने के कांस्टेबल खुशीराम चौधरी का एक बीयर बार में गांजा तस्कर कासिम के साथ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस वीडियो में कांस्टेबल गांजा तस्कर के साथ शराब पीता नजर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल

दरअसल, नयापुरा थाने में तैनात कांस्टेबल खुशीराम चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसकी जानकारी एसपी तेजस्विनी गौतम को मिली. जिस पर एसपी ने पहले वीडियो की पुष्टि करवाई और मामला सही पाए जाने पर कांस्टेबल खुशीराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है जांच 

कांस्टेबल खुशीराम को निलंबित कर मामले की जांच उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है. कोटा शहर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान शुरू कर दिया है. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने या इसमें मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कासिम पर NDPS के तीन-चार मुकदमे दर्ज

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक तस्कर के साथ बीयर बार में नजर आ रहे नयापुरा थाने में तैनात कांस्टेबल खुशीराम चौधरी पर अवैध मादक पदार्थ के तीन-चार मामले दर्ज हैं. वहीं, कासिम पर भी नयापुरा थाने में अवैध गांजा के साथ-साथ अवैध चाकू का मामला दर्ज है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पंजाब से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से निकला कनेक्शन
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पिता की दुश्मनी का खौफनाक अंजाम, 2 साल पहले बड़े बेटे की हत्या, अब छोटे मासूम को उतारा मौत के घाट

Topics mentioned in this article