राजस्थान में बेटे पर 50 साल की मां से दुष्कर्म का संगीन आरोप, रिश्ते शर्मसार; पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि इस केस को मजबूत बनाने और पीड़िता के पक्ष को पुख्ता करने के लिए जल्द ही पीड़िता के बयान धारा 164 के तहत न्यायालय में दर्ज करवाए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दौसा शर्मसार! पिता ने नशेड़ी बेटे पर लगाया मां से दुष्कर्म का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद चौंकाने वाली घटना राजस्थान के दौसा जिले से सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. जिले के लालसोट उपखंड के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में एक बेटे पर अपनी ही 50 वर्षीय मां के साथ दुष्कर्म करने का संगीन आरोप लगा है. इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग स्तब्ध हैं.

पति ने दर्ज कराई FIR

यह गंभीर मामला तब सामने आया जब पीड़िता के पति यानी आरोपी के पिता ने रामगढ़ पचवारा थाने में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि उनके बेटे ने बुधवार रात नशे की हालत में अपनी मां के साथ दुष्कर्म किया. यह जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए, दौसा पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी.

वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने पर जोर

घटना की पुष्टि करते हुए, लालसोट के डिप्टी एसपी दिलीप कुमार मीणा ने NDTV राजस्थान को बताया कि रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में यह गंभीर घटनाक्रम सामने आया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए, तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया. डिप्टी एसपी मीणा के अनुसार, घटना से जुड़े वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने FSL (Forensic Science Laboratory) और MOV (Mobile Offence Vehicle) टीम को मौके पर बुलाया. इन टीमों ने वैज्ञानिक तरीके से सभी जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं, ताकि जांच में कहीं कोई कमी न रहे.

आरोपी बेटा आदतन नशेड़ी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस बेटे पर यह जघन्य आरोप लगा है, वह आदतन नशेड़ी है. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त भी वह पूरी तरह से नशे में धुत था. यह पहलू भी पुलिस की जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए, पीड़िता का तत्काल मेडिकल मुआयना करवाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए, दौसा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच को तेज कर दिया गया है.

Advertisement

न्यायालय में 164 के बयान होंगे दर्ज

पुलिस ने बताया कि इस केस को मजबूत बनाने और पीड़िता के पक्ष को पुख्ता करने के लिए जल्द ही पीड़िता के बयान धारा 164 के तहत न्यायालय में दर्ज करवाए जाएंगे. ये बयान कानूनी प्रक्रिया में बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. रामगढ़ पचवारा थाना अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम हर संभव पहलू से इस सनसनीखेज मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस घटना से जुड़े सभी तथ्यों का बारीकी से अध्ययन कर रही है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत खाली करवाया पूरा परिसर