Viral Video: राजसमंद में बेखौफ बदमाश! चलती कार में फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, मची खलबली

Rajsamand News: ऐसा यह पहला मामला नहीं है. पिछले दिनों जिला मुख्यालय के जलचक्की इलाके में बजरी व्यापारी पर फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गैंग के सरगना, सदस्य और फोलोवर्स गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Viral Video: राजसमंद में बदमाश खुलेआम पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. कभी दिन-दहाड़े फायरिंग तो कभी हथियार लहराते बदमाशों के वीडियो ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार में सवार युवक तेज गति से वाहन चलाते हुए हथियार लेकर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. यह पहला मामला नहीं है. पिछले दिनों जिला मुख्यालय के जलचक्की इलाके में बजरी व्यापारी पर फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गैंग के सरगना, सदस्य और फोलोवर्स गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए थे. 

बीते दिनों 2 आरोपी और उनके फॉलोवर्स को भी पुलिस ने किया था गिरफ्तार 

अवैध हथियारों की तस्करी और खरीद फरोख्त करने वाले बदमाशों की धर-पकड के लिए पुलिस की विशेष टीम भी गठित की गई है. पुलिस ने राजनगर और कांकरोली थाना क्षेत्र में डीएसपी विवेक सिंह के नेतृत्व में दल का गठन किया है. इस टीम ने दोनों आरोपियों के फॉलोवर्स का सत्यापन किया. कुछ लोगों ने आरोपियों के हथियारों के साथ फोटो को लाइक एवं कमेंट किया हुआ था. पुलिस ने इनमें से दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया. पूछताछ में पुलिस ने इनमें से कुछ के पास अवैध हथियार भी बरामद किए थे, जिसके बाद पुलिस ने इस रैकेट तक पहुंचने की भी कोशिश की है. बावजूद इसके लिए हथियार लहराते बदमाशों के वीडियो सामने आ रहे हैं. 

लगातार वायरल वीडियो होने के बाद आमजन भी दहशत!

एक बार फिर वीडियो वायरल होने के बाद कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस जिन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रैकेट तोड़ने की बात कर रही है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट आज भी चल रहे हैं, जिस पर आए दिन हथियारों से जुड़ी पोस्ट भी शेयर की जा रही हैं. इन तमाम सवालों को लेकर पुलिस खुद भी कटघरे में आ गई है. फिलहाल आमजन में दहशत इस बात की है कि समाज में लोग आज भी खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः नागौर में रेप और हत्या, बीकानेर में कुएं में मिला नाबालिग का शव; हैरान कर देगा यह मामला

Advertisement