रोहित गोदारा ने किशनगढ़ के व्यापारी से मांगी 20 करोड़ की फिरौती! कहा- बंकर बनवा लो, मौत करीब है

Rajasthan News: कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा ने अजमेर के किशनगढ़ शहर के एक मार्बल व्यापारी से 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। उसने तय समय पर पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Godara
NDTV

Rohit Godara threat  businessman News: अजमेर के किशनगढ़ शहर में एक बार फिर धमकी के मामले ने दहशत फैला दी है. मदनगंज थाना इलाके में मार्बल का कारोबार करने वाले एक व्यापारी को अनजान नंबर से फोन करके 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा बताते हुए सीधे जान से मारने की धमकी दी.

शाम को आया पहला कॉल, नाम बताते ही काट दिया फोन

किशनगढ़ के जीवन ज्योति नगर में रहने वाले पीड़ित मार्बल व्यापारी सतीश अग्रवाल ने धमकी के बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने बताया कि 12 जनवरी की शाम करीब 5:51 बजे उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया. जैसे ही उन्होंने कॉल उठाया, दूसरी तरफ से मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया और तुरंत कॉल काट दिया. इससे पहले कि पीड़ित कुछ समझ पाते, दोबारा कॉल आ गई.

“20 करोड़ दो, वरना उल्टी गिनती शुरू”

दूसरी कॉल में कॉलर ने साफ-साफ कहा कि 20 करोड़ रुपये की फिरौती देनी होगी. कॉलर ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर तय समय तक पैसे नहीं दिए तो 'ज़िंदगी की उल्टी गिनती' शुरू हो जाएगी. उसने घर के बाहर बंकर बनाने और गार्ड रखने जैसी बातें कहकर भी डराने की कोशिश की.

वॉट्सऐप पर आया 52 सेकंड का वॉयस मैसेज

धमकी यहीं खत्म नहीं हुईं. कुछ मिनट बाद, उसी नंबर से WhatsApp पर 52 सेकंड का एक वॉइस मैसेज भेजा गया, जिसमें वही बातें दोहराई गईं. पीड़ित के मुताबिक, पहली कॉल कुछ सेकंड की थी, जबकि दूसरी कॉल करीब दो मिनट तक चली.

Advertisement

दहशत में कारोबारी का परिवार

घटना के बाद व्यापारी और उसका परिवार डर गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सतीश अग्रवाल खुद मदनगंज थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नंबर, ऑडियो और कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

पुलिस अब विदेशी नंबर, कॉल डिटेल्स और वॉयस मैसेज की टेक्निकल जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि असल में धमकी कौन दे रहा है और क्या यह किसी गैंग की साज़िश है या दहशत फैलाने की कोशिश है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  टोंक में बजरी माफिया से 'डील' पड़ी भारी, वीडियो वायरल होते ही SP ने ASI समेत 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड