सलमान को धमकी देने वाले शख्स ने कहा- बिश्नोई समाज के लिए जेल जाने का अफसोस नहीं, लॉरेंस को बताया आदर्श

Lawrence Bishnoi: वर्ली पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई उसका आदर्श है और उसने खुलासा किया कि सलमान खान से उसने जो 5 करोड़ रुपये मांगे थे, वह बिश्नोई समाज के लिए मंदिर बनाने के लिए थे. आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो नियमित रूप से देखता था और उसे इस बात पर गर्व था कि गैंगस्टर जेल के अंदर से बिश्नोई समाज के लिए क्या कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Salman Khan Murder Threat: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरे संदेश देने और 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के आरोपी ने पुलिस की पूछताछ की चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले आरोपी भीखाराम बिश्नोई ने कहा कि उसे बिश्नोई समाज के लिए जेल जाने का कोई अफसोस नहीं है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अनुसार, मामले में कर्नाटक से गिरफ्तार किए गए इस शख्स ने दावा किया कि वह बिश्नोई समाज के लिए जेल जा रहा है. साथ ही उसने सलमान खान से 5 करोड़ रुपए मांगने के पीछे की वजह भी बताई.

बिश्नोई समाज के लिए मंदिर बनाना चाहता है आरोपी

वर्ली पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई उसका आदर्श है. उसने खुलासा किया कि सलमान खान से उसने जो 5 करोड़ रुपये मांगे थे, वह बिश्नोई समाज के लिए मंदिर बनाने के लिए थे. पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो नियमित रूप से देखता था और उसे इस बात पर गर्व था कि गैंगस्टर जेल के अंदर से बिश्नोई समाज के लिए क्या कर रहा है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सलमान खान ने जो भी किया, उसके लिए कभी माफी नहीं मांगी, चाहे वह हिट एंड रन केस हो या काला हिरण शिकार का मामला. आरोपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई जो भी कर रहा है, वह सही है और उसे जेल जाने का कोई अफसोस नहीं है. क्योंकि वह बिश्नोई समुदाय के लिए जेल जा रहा है. 

Advertisement

कर्नाटक से हुई थी आरोपी की गिरफ्तारी, महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा

राजस्थान के 32 वर्षीय व्यक्ति को कर्नाटक में पकड़ा गया और बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया. बता दें कि बीते दिनों मुंबई ट्रैफिक पुलिस नियंत्रण कक्ष की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सलमान खान की हत्या से जुड़ा एक धमकी भरा संदेश मिला था. धमकी मैसेज में बोला गया था कि सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगे या 5 करोड़ रुपए दे. पुलिस ने सांचौर जिले के जाखल गांव निवासी भीखाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

(सोर्सः ANI)

यह भी पढेंः "माइनिंग सेक्टर में 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने की तैयारी", सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान

Advertisement