Rajasthan: 500-1000 के पुराने नोटों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, सलूंबर पुलिस ने नाकाबंदी में धर-दबोचा

Salumber: पुलिस ने उदयपुर-सलूम्बर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर कार सवार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

3 accused arrested with illegal notes of 500-1000: सलूंबर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हाइवे पर एक कार से करीब सवा करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त किए हैं. इसमें सवार तीनों लोगों को पुलिस ने पकड़ा और उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये नोट बदलवाने आए थे. पुलिस के मुताबिक, सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल को सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस ने उदयपुर-सलूम्बर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक कार को रुकवाया और चेक किया तो अंदर नोटों की गड्डियां मिली थी. इस मामले में पुलिस ने नांदेड के रहने वाले पदमावत कुलकर्णी, कन्हैयालाल मेहता औरद कयूम को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने की गिनती तो सामने आई हकीकत

सलूंबर एसपी राजेश यादव ने बताया कि पुलिस ने नोटों की गिनती की तो सामने आया कि कार में 1 हजार रुपए की 98 गड्डियां और 500 रुपए की 73 गड्डियां थी. यह पूरी रकम कुल मिलाकर करीब एक करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए थी. गाड़ी में ही कुछ खाली कागजों के साथ केमिकल मिला था. 

12 फीसदी मिल रही थी वैल्यू

पुलिस के मुताबिक, कन्हैयालाल सलूंबर के बस्सी का ही रहने वाला है और मुंबई में व्यापार करता है. प्रारंभिक पूछताछ में लोगों ने बताया कि हम नोट बदलवाने आए हैं और इसके बदले हमें 12 प्रतिशत वैल्यू मिल रहा था. थानाधिकारी मनीष खोईवाल की टीम ने पुराने नोटों का अवैध परिवहन करते हुए आरोपियों को गिरफ्त में लेने के साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत, टीकाराम जूली बोले- "अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो हत्या का मुकदमा"

Advertisement


 

Topics mentioned in this article