A Businessman of Sikar committed suicide: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके में बीतें दिनों प्रतिष्ठित व्यापारी पवन रावत (Pawan Rawat) ने आत्महत्या कर ली. व्यापारी ने 5 दिसंबर को रात 9:15 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल ले जाया गया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में इलान तबीयत बिगड़ी और बिजनेसमैन की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या की. व्यापारी की जेब से सुसाइड (Suicide) नोट भी मिला है, जो परिजनों को अस्पताल में बरामद हुआ. इस नोट में कई बड़े लोगों के नाम सामने आने की बात कही जा रही है.
सुसाइड नोट में 10 से ज्यादा लोगों के नाम
व्यापारी ने सुसाइड नोट में 10 से ज्यादा लोगों के नाम लिखे थे. नोट के मुताबिक, इन लोगों पर सूदखोरी के जंजाल में फंसा कर उसे परेशान करने के आरोप लगाए हैं. मृतक व्यापारी पवन रावत के बेटे ने पुनीत रावत ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए इन सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामले की तफ्तीश कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक विद्याधर सिंह कर रहे हैं.
मृतक के बेटे का आरोप- पिता को मिल रही थी जान से मारने की धमकी
सुसाइड नोट में उन्होंने सीकर निवासी रेणु दीवान, आयुषी दीवान, रणवीर सिंह, बाबूलाल खीचड़, पृथ्वीसिंह, मूलचंद सैनी, झाबरमल मास्टर, संजय शर्मा, वीरेंद्र सिंह और अंबिका शर्मा के नाम लिखे थे. साथ ही उदयपुरवाटी निवासी सुशील दाधीच सहित कई अन्य का नाम भी शामिल हैं. पुनीत रावत का कहना है कि इन सभी लोगों ने उनके पिता पवन रावत को रुपए की मांग कर बुरी तरह से परेशान कर दिया और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इन सभी से दुखी और परेशान होकर ही उन्होंने यह कदम उठाया.
यह भी पढ़ेंः 'माफी मंगवाई और पैर छूने को कहा, फिर मारा चांटा', थप्पड़कांड का एक और वीडियो वायरल!