Rajasthan: डाक पार्सल कंटेनर में हरियाणा से गुजरात लाई जा रही थी अवैध शराब, डिलीवरी से पहले ही पुलिस ने दबोचा

Rajasthan News: सीकर जिले की अजीतगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक डाक पार्सल कंटेनर से 380 से अधिक कार्टन अवैध शराब और बीयर जब्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
illegal liquor sikar

Illegal Liquor found in sikar: राजस्थान के सीकर जिले की अजीतगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक डाक पार्सल कंटेनर से 380 से अधिक कार्टन अवैध शराब और बीयर जब्त की है. यह खेप हरियाणा से अजीतगढ़ होते हुए गुजरात ले जाई जा रही थी, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब

डीएसटी इंचार्ज वीरेंद्र यादव के अनुसार, उनकी टीम को विश्वसनीय सुत्रो से  जानकारी मिली थी कि डाक पार्सल कंटेनर की आड़ में हरियाणा से बड़ी मात्रा में अवैध शराब गुजरात भेजी जा रही है. सूचना के आधार पर, डीएसटी टीम ने अजीतगढ़ पुलिस के साथ मिलकर अजीतगढ़ में धाराजी टैंक के पास नाकाबंदी की. संदिग्ध डाक पार्सल कंटेनर को रुकवाकर उसकी तलाशी ली. इस तलाशी के दौरान कंटेनर के अंदर विभिन्न ब्रांडों के 380 से ज्यादा अवैध शराब के कार्टन बरामद हुए.

बाड़मेर का रहने वाला कंटेनर चालक

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर चालक अंतराम जाट को आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में कंटेनर मालिक ने खुद को बाड़मेर का रहने वाला बताया. पुलिस फिलहाल चालक से इस पूरे रैकेट के संबंध में गहन पूछताछ कर रही .

पहले भी कई इस्तेमाल किए गए अनोखे तरीके

 बता दें कि इससे पहले भी अजीतगढ़ में नारियल और फ्रूटी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया था. वही सीकर की गोकुलपुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में भी पिछले महीने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीमेंट मिक्सर मशीन से करीब एक करोड रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई थी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 7 महीने की नौकरी के बाद बर्खास्तगी पर हाईकोर्ट सख़्त, सरकार और चयन बोर्ड से मांगा जवाब
 

Advertisement
Topics mentioned in this article